Hindi

एक गलत क्लिक और पैसा गायब! ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के 10 टिप्स

Hindi

कभी किसी को OTP, CVV, PIN न बताएं

साइबर ठग खुद को बैंक या कस्टमर केयर बताकर OTP या PIN मांगते हैं। ध्यान रखें कि कोई भी बैंक OTP, PIN, CVV या पासवर्ड नहीं मांगता है।

Image credits: Getty
Hindi

फेक लिंक और फेक SMS से बचें

रिवॉर्ड जीतो, SIM बंद हो जाएगी, KYC अभी अपडेट करें जैसे SMS-ईमेल्स बड़े धोखे होते हैं। फेक लिंक पर क्लिक करते ही फ्रॉडर्स आपकी जानकारी चुरा लेते हैं। इससे पहले हमेशा URL चेक करें।

Image credits: Pexels
Hindi

UPI ID और QR कोड के ट्रैप में न फंसें

सबसे ज़्यादा फ्रॉड UPI पेमेंट के बहाने होते हैं। पैसे लेने के लिए कभी QR कोड स्कैन नहीं किया जाता, स्कैन सिर्फ पैसे भेजने के लिए होता है।

Image credits: Getty
Hindi

पब्लिक वाई-फाई से ट्रांजैक्शन कभी न करें

कैफे, स्टेशन, मॉल में मिलने वाला फ्री वाई-फाई फ्रॉडर्स की तरफ से मॉनिटर किया जा सकता है। बैंकिंग या पेमेंट सिर्फ अपने मोबाइल डेटा से करें।

Image credits: Getty
Hindi

अजनबी ऐप्स डाउनलोड न करें

फेक लोन ऐप्स, स्क्रीन शेयरिंग ऐप्स और अननोन APK फाइल्स आपके फोन का पूरा कंट्रोल छीन सकती हैं। हमेशा ऐप सिर्फ गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से ही डाउनलोड करें।

Image credits: Getty
Hindi

बैंक में मैसेज अलर्ट और ईमेल अलर्ट ऑन रखें

जैसे ही पैसा कटे या कोई सस्पिशियस एक्टिविटी हो तो आपको तुरंत पता चल जाए। यह ज्यादातर फ्रॉड के नुकसान को समय रहते रोक देता है।

Image credits: Getty
Hindi

मजबूत पासवर्ड और 2FA का इस्तेमाल करें

एक जैसा पासवर्ड हर जगह न रखें। पासवर्ड में कैपिटल लेटर, स्मॉल लेटर, नंबर, स्पेशल कैटेक्टर वाला कॉम्बो जरूर रखें। इसके अलावा 2FA (Two-Factor Authentication) का इस्तेमाल करें।

Image credits: Freepik
Hindi

सोशल मीडिया फ्रॉड से सावधान रहें

फेक गिववेज, क्रिप्टो डबलिंग स्कीम, फर्जी कस्टमर केयर नंबर, ये सब ठगी के नए तरीके हैं। कस्टमर केयर नंबर हमेशा ऑफिशियल वेबसाइट से ही देखें।

Image credits: Freepik
Hindi

खाते में ज्यादा पैसे न रखें, अलर्ट मोड में रहें

सेविंग्स अकाउंट में ज्यादा बैलेंस रखना जोखिम बढ़ाता है। ज्यादा पैसा FD या अलग खाते में रखें।

Image credits: Getty
Hindi

फ्रॉड होते ही तुरंत 3 काम करें

अगर आपके साथ धोखा हो गया तो घबराएं नहीं, फटाफट नेशनल साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 पर कॉल करके हेल्प लें। https://cybercrime.gov.i पर शिकायत दर्ज करें। बैंक से कार्ड-UPI ब्लॉक कराएं।

Image credits: Freepik

Personal Loan लेने से पहले ये 10 साइन न करें इग्नोर, वरना पछताएंगे!

बिहार एग्जिट पोल से उछला शेयर बाजार, जानें 7 बड़े कारण

Bajaj Finance Share में करेक्शन या क्रैश? जानें गिरावट क्या कह रही है

हर महीने 10000 रुपए बचाने के सबसे आसान ट्रिक्स