Hindi

हर महीने 10000 रुपए बचाने के सबसे आसान ट्रिक्स

Hindi

सेविंग्स पैसों से नहीं, तरीके से होती है

ज्यादातर लोग सोचते हैं इनकम बढ़ जाएगी तब बचत हो जाएगी। लेकिन सच यह है कि इनकम बढ़ने के साथ खर्च भी बढ़ जाता है। इसलिए बचत पैसों के होने से नहीं उसे इस्तेमाल करने पर निर्भर करती है।

Image credits: Freepik
Hindi

अलग-अलग अकाउंट मेथड

जब एक ही अकाउंट से खर्च, UPI पेमेंट, EMI, बिल, शॉपिंग सब कुछ चलाते हैं तो पता ही नहीं चलता कि पैसा कब-कहां उड़ गया। इसलिए इनकम अकाउंट और एक्सपेंस अकाउंट अलग-अलग रखें।

Image credits: Freepik
Hindi

खर्च के लिए अलग UPI अकाउंट रखें

खर्च समझने और कंट्रोल करने का सबसे आसान तरीका UPI पेमेंट के लिए एक अलग छोटा सेविंग अकाउंट इस्तेमाल करना है। जितना खर्च करना है उतना पैसा उसी अकाउंट में हर महीने डालें।

Image credits: Freepik
Hindi

'पे-योर सेल्स फर्स्ट' रूल फॉलो करें

जैसे ही सैलरी आती है, सबसे पहले ₹10000 बचत के रूप में अलग कर दें। इसे खर्च नहीं करना है। बाकी पैसों से बजट मैनेज करें। एक बार बचत शुरू होने पर दिमाग खुद खर्चों को कंट्रोल करता है।

Image credits: Getty
Hindi

बाहर खाने का शौक कम करें, खत्म नहीं

बाहर खाना, कॉफी या ऑनलाइन फूड ऑर्डर पूरी तरह बंद करने की जरूरत नहीं है। हफ्ते में 1-2 बार खुद को ट्रीट दें, रोजाना ऑर्डर करने की आदत बदलें। इससे आपका खर्च काफी कम हो जाएगा।

Image credits: Getty
Hindi

इमोशनल खर्च बजट के सबसे बड़े दुश्मन

कई बार हम बोरियत या मूड खराब होने पर शॉपिंग कर लेते हैं। ऐसे खर्च से पहले खुद से पूछें, क्या इसे बाद में ले सकता हूं? अगर जवाब नहीं है, तो शॉपिंग रोक दें, इससे खर्चे कम हो जाते हैं

Image credits: Getty
Hindi

क्रेडिट कार्ड का सही इस्तेमाल

अगर कार्ड का यूज समझदारी से करें तो नुकसान नहीं, फायदेमंद हो सकता है। कार्ड के रिवॉर्ड, कैशबैक, पॉइंट्स बचत अकाउंट में ट्रांसफर करें। इससे एक एक्स्ट्रा छोटा फंड बनने लगता है।

Image credits: Getty
Hindi

दिन के आखिरी में सिर्फ 1 मिनट का रिव्यू

रात सिर्फ एक मिनट निकालकर सोचें आज कहां-कहां खर्च किया। इसमें कुछ दिखावे के लिए तो नहीं था। दो हफ्तों तक ऐसा करने से समझ आ जाएगा कि पैसे का सबसे बड़ा लीक कहां था, उसे कैसे रोकना है

Image credits: Freepik
Hindi

डिस्क्लेमर

यह आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है। यहां दिए गए सुझाव किसी प्रोफेशनल एडवाइज का विकल्प नहीं हैं। निवेश-बचत से जुड़े फैसले अपनी आर्थिक स्थिति और वित्तीय सलाहकार से सलाह के बाद लें।

Image credits: Getty

सब्जी-राशन महंगा? ये 10 ट्रिक्स अपनाएं, खर्च खुद-ब-खुद घट जाएगा

कैशबैक और रिवॉर्ड पॉइंट्स का सही यूज कैसे करें?

वीकेंड में पैसे कमाने के 7 तरीके, ऑफिस के साथ साइड इनकम

बीवी के नाम से कार लेने पर कितना फायदा? जानें बचत का गणित