Hindi

वीकेंड में पैसे कमाने के 7 तरीके, ऑफिस के साथ साइड इनकम

Hindi

पुरानी चीजें बेचकर कमाएं

घर में पड़े पुराने फोन, फर्नीचर या गैजेट्स सिर्फ जगह नहीं, पैसा भी घेरते हैं। वीकेंड पर 1-2 घंटे में OLX या Quikr पर इन्हें लिस्ट करें। एक महीने में 3,000-10,000 रु तक कमा सकते हैं

Image credits: Gemini
Hindi

एफिलिएट इनकम

अगर आपको रील बनाना आता है तो अब ब्रांड्स भी पैसा दे रहे हैं। अमेजन, फ्लिपकार्ट, मीशो, अर्नकरो जैसे ऐप्स पर एफिलिएट लिंक बनाकर प्रोडक्ट प्रमोट करें और हर सेल पर कमीशन पाएं।

Image credits: Gemini
Hindi

पार्ट टाइम GST या ITR फाइलिंग हेल्प

अगर आपको थोड़ी अकाउंटिंग आती है, तो ये वीकेंड में बड़े काम का है। लोगों को फाइलिंग में मदद करके 500-1,000 प्रति क्लाइंट तक चार्ज करें। इसके लिए सिर्फ लैपटॉप और इंटरनेट चाहिए।

Image credits: Gemini
Hindi

वीकेंड डिलीवरी पार्टनर बनें

स्विगी, जोमैटो, ब्लिंकिट, जेप्टो अब वीकेंड राइडर्स को भी ऑनबोर्ड करते हैं। 6 घंटे में 700-1,200 रुपए तक कमाई है। अपना टाइम खुद सेट करें, बाइक या साइकिल से काम चल जाता है।

Image credits: Getty
Hindi

बच्चों को ऑनलाइन ट्यूशन दें

वीकेंड पर 1-2 घंटे जूम या गूगल मीट से मैथ्स या इंग्लिश सिखाकर 300-800 रुपए प्रति स्टूडेंट तक कमा सकते हैं। इसके लिए सिर्फ लैपटॉप और थोड़ा समय चाहिए।

Image credits: ChatGPT
Hindi

पॉडकॉस्ट एडिटिंग या वॉइस ओवर

AI ने ऑडियो वर्ल्ड को बूम पर ला दिया है। वीकेंड पर पॉडकॉस्ट क्रिएटर्स के लिए एडिटिंग या वॉइस ओवर करके पैसे कमाए जा सकते हैं। एक एपिसोड एडिट करने का रेट ₹1-3 हजार तक रखें।

Image credits: Getty
Hindi

डिजिटल इन्वेस्टमेंट

वीकेंड पर शेयर मार्केट बंद रहता है, लेकिन रिसर्च-प्लानिंग का टाइम यही है।आप दूसरों को पोर्टफोलियो रिव्यू या इन्वेस्टमेंट रिसर्च नोट बेच सकते हैं। ऐड्स, मेंबरशिप, टिप्स से कमाई करें

Image credits: Getty
Hindi

डिस्क्लेमर

यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यहां बताए गए किसी भी साइड इनकम या ऑनलाइन इनकम आइडियाज अपनाने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

Image credits: Getty

बीवी के नाम से कार लेने पर कितना फायदा? जानें बचत का गणित

सैलरी आते ही आप भी तो नहीं कर रहे ये 7 गलतियां? नवंबर से करें अवॉयड

Bank Holidays Alert: नवंबर में छुट्टियों की बौछार, 11 दिन बंद रहेंगे बैंक

किस कंपनी की वैल्यू भारत की GDP से भी ज्यादा, जानें टॉप-10 के नाम