Hindi

कैशबैक और रिवॉर्ड पॉइंट्स का सही यूज कैसे करें?

Hindi

कैशबैक और रिवॉर्ड पॉइंट में फर्क समझें

कैशबैक में आपको सीधे पैसे वापस मिलते हैं, जो कार्ड बिल में एडजस्ट हो जाते हैं। रिवॉर्ड पॉइंट्स में पॉइंट्स मिलते हैं, जिन्हें बाद में शॉपिंग, ट्रैवल या डिस्काउंट पर यूज कर सकते हैं

Image credits: Getty
Hindi

हर कार्ड का कैटेगरी-रिवॉर्ड समझें

हर क्रेडिट कार्ड खास तरह के खर्च पर ज्यादा फायदा देता है। कुछ ऑनलाइन तो कुछ ग्रॉसरी शॉपिंग, फूड्स पर ज्यादा बचत देते हैं। जहां ज्यादा खर्च करते हैं, उसी कैटेगरी वाला कार्ड चुनें।

Image credits: Getty
Hindi

रिवॉर्ड पॉइंट्स को समय पर रिडीम करें

बहुत लोग बाद में रिडीम करने की सोचते हैं लेकिन पॉइंट्स चुपचाप एक्सपायर हो जाते हैं। हर 30-45 दिन में पॉइंट्स बैलेंस चेक करें। हाई वैल्यू रिडेम्पशन चुनने की ही कोशिश करें।

Image credits: Freepik
Hindi

कैशबैक कार्ड को यूटिलिटी बिलों में यूज करें

बिजली बिल, मोबाइल, DTH, LPG, इंश्योरेंस EMI, मेट्रो-ट्रैवल कार्ड ये खर्च हर महीने फिक्स होते हैं, इसलिए कैशबैक भी फिक्स मिलता है। कैशबैक वाले कार्ड्स को इन जगहों पर यूज करना चाहिए।

Image credits: Freepik
Hindi

UPI और वॉलेट में ऑफर्स बदलते रहते हैं

फोन-पे, पेटीएम, गूगल-पे, अमेजन-पे हर हफ्ते नए ऑफर और स्क्रैच कार्ड्स देते हैं। इसलिए रिवॉर्ड-ऑफर टैब में रोज चेक करें कैशबैक के लिए QR से पेमेंट ज्यादा फायदेमंद होता है।

Image credits: Freeoik
Hindi

अगर सफर करते हैं, तो ट्रैवल रिवॉर्ड्स बेस्ट

अगर आप फ्लाइट लेते हैं, होटल बुक करते हैं, रेगुलर ट्रेन टिकट बुक करते हैं तो ट्रैवल पॉइंट्स आपको सबसे ज्यादा फायदा देंगे। एक बार में हजारों की बचत सिर्फ पॉइंट्स से हो सकती है।

Image credits: Getty
Hindi

सिर्फ कैशबैक के चक्कर में खर्च न बढ़ाएं

इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि कैशबैक का फायदा तब है, जब खर्च जरूरी हो, खर्च सिर्फ ऑफर देखकर न किया जाए, नहीं तो कैशबैक मिलकर भी नुकसान ही होगा।

Image credits: Getty
Hindi

डिस्क्लेमर

यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। क्रेडिट कार्ड के ऑफर्स और नियम समय के साथ बदल सकते हैं। किसी भी कार्ड या ऑफर का यूज करने से पहले उसके टर्म्स एंड कंडीशंस जरूर पढ़ें।

Image credits: Freepik

वीकेंड में पैसे कमाने के 7 तरीके, ऑफिस के साथ साइड इनकम

बीवी के नाम से कार लेने पर कितना फायदा? जानें बचत का गणित

सैलरी आते ही आप भी तो नहीं कर रहे ये 7 गलतियां? नवंबर से करें अवॉयड

Bank Holidays Alert: नवंबर में छुट्टियों की बौछार, 11 दिन बंद रहेंगे बैंक