Hindi

Personal Loan लेने से पहले ये 10 साइन न करें इग्नोर, वरना पछताएंगे!

Hindi

लोन से पहले फीस या पेमेंट की मांग

अगर कोई लेंडर कहे कि पहले फीस, इंश्योरेंस, रजिस्ट्रेशन चार्ज भरें, तो सावधान हो जाइए। असली बैंक लोन से पहले पेमेंट नहीं मांगते। प्रोसेसिंग फीस को सैंक्शन अमाउंट से डिडक्ट करते हैं।

Image credits: Wikimedia Commons
Hindi

बिना डॉक्युमेंट या क्रेडिट चेक के लोन अप्रूवल

अगर कोई कंपनी कहे डाक्यूमेंटेशन, इंस्टेंट अप्रूवल, क्रेडिट स्कोर की जरूरत नहीं तो समझिए मामला संदिग्ध है। हर असली लेंडर आपके CIBIL स्कोर और इनकम प्रूफ जरूर चेक करता है।

Image credits: Getty
Hindi

तुरंत पेमेंट करने या जल्दी फैसले लेने का दबाव

फ्रॉड लेंडर भ्रमित करने के लिए कहते हैं, 'ऑफर आज खत्म हो जाएगा', 'अभी पेमेंट कीजिए वरना लोन रिजेक्ट हो जाएगा।' असली बैंक कभी दबाव नहीं बनाते। वे शर्तें पढ़ने-समझने का समय देते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

RBI से अप्रूव या रजिस्टर्ड नहीं

किसी भी लेंडिंग कंपनी का पहला टेस्ट यही है कि वो RBI रजिस्टर्ड NBFC है या नहीं? अगर नहीं, तो तुरंत दूर रहें। RBI की वेबसाइट पर जाकर NBFC लिस्ट चेक करें या अपने बैंक से वेरिफाई करें

Image credits: Getty
Hindi

कोई फिजिकल एड्रेस या कस्टमर केयर नंबर नहीं

अगर लेंडर की वेबसाइट पर पता, फोन नंबर या ईमेल सपोर्ट नहीं है, तो ये एक बड़ा रेड फ्लैग है। असली लेंडर के पास हमेशा एक वेरिफाइड एड्रेस, वेबसाइट और रिव्यूज होते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

बहुत अच्छा लगने वाला ऑफर

'₹10 लाख लोन 5 मिनट में', '0% ब्याज', 'बिना इनकम प्रूफ लोन', ऐसे ऑफर सिर्फ फ्रॉड वेबसाइट्स पर मिलते हैं। क्योंकि असली लेंडर कभी गारंटीड अप्रूवल नहीं देते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

पर्सनल जानकारी या ऐप परमिशन की गलत मांग

OTP, बैंक डिटेल्स, पैन, आधार नंबर या मोबाइल ऐप को कॉंटैक्ट्स और गैलरी एक्सेस देने की मांग, ये सब साफ संकेत हैं कि आप फ्रॉड के जाल में फंस सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

लोन ऐप के जरिए ज्यादा परमिशन लेना

कुछ फेक लोन ऐप्स आपके फोन से कॉन्टैक्ट्स, फोटो और लोकेशन एक्सेस ले लेते हैं ताकि बाद में ब्लैकमेल कर सकें। इससे बचें और ज्यादा परमिशन न दें।

Image credits: Freepik
Hindi

फेक रिव्यू और अनरियल टेस्टिमोनियल्स

कई फेक वेबसाइट्स या सोशल मीडिया पेज पर '5 स्टार रिव्यू' और 'थैंक्यू लोन टीम' जैसे नकली कमेंट्स मिलते हैं। असली यूजर रिव्यूज में पॉजिटिव और नेगेटिव दोनों अनुभव होते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

अनसिक्योर्ड पेमेंट लिंक्स या UPI IDs

अगर लेंडर किसी पर्सनल UPI ID या QR कोड से पैसे भेजने को कहे तो तुरंत मना कर दें। असली कंपनियों के पास हमेशा ऑफिशियल पेमेंट गेटवे होता है, पर्सनल UPI नहीं।

Image credits: Freepik

बिहार एग्जिट पोल से उछला शेयर बाजार, जानें 7 बड़े कारण

Bajaj Finance Share में करेक्शन या क्रैश? जानें गिरावट क्या कह रही है

हर महीने 10000 रुपए बचाने के सबसे आसान ट्रिक्स

सब्जी-राशन महंगा? ये 10 ट्रिक्स अपनाएं, खर्च खुद-ब-खुद घट जाएगा