Hindi

बिहार एग्जिट पोल से उछला शेयर बाजार, जानें 7 बड़े कारण

Hindi

बिहार एग्जिट पोल्स में NDA की जीत के संकेत

बिहार के एग्जिट पोल्स में NDA की संभावित जीत की खबर ने मार्केट सेंटिमेंट को पॉजिटिव किया। एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर राजनीतिक स्थिरता बनी रहती है तो निवेशकों का भरोसा और बढ़ेगा।

Image credits: freepik@pvproductions
Hindi

भारत-अमेरिका ट्रेड डील की उम्मीदें बढ़ीं

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि 'भारत के साथ ट्रेड डील लगभग फाइनल स्टेज में है।' इस खबर के बाद निवेशकों का कॉन्फिडेंस बढ़ा और विदेशी निवेशकों की खरीदारी तेज हो गई।

Image credits: Freepik
Hindi

अमेरिका में शटडाउन खत्म होने की उम्मीद

अमेरिकी सीनेट ने एक समझौते को मंजूरी दे दी है जिससे इतिहास के सबसे लंबे गवर्नमेंट शटडाउन का अंत हो सकता है। इससे ग्लोबल मार्केट्स में राहत और रैली दोनों देखने को मिली।

Image credits: Freepik
Hindi

ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत

एशियाई बाजारों में मिला-जुला लेकिन मजबूत रुझान देखा गया। हांगकांग का हैंगसेंग और दक्षिण कोरिया का कोस्पी बढ़त में रहे। जापान का निक्केई 225 और चीन का शंघाई कंपोजिट थोड़ा नीचे रहे।

Image credits: Pexels
Hindi

कच्चे तेल में गिरावट

ब्रेंट क्रूड 0.23% गिरकर USD 65.01 प्रति बैरल पर आ गया। भारत जैसे आयातक देशों के लिए तेल की कीमतों में गिरावट हमेशा एक पॉजिटिव फैक्टर होती है।

Image credits: Freepik@afzal1212
Hindi

आईटी शेयरों में जोरदार खरीदारी

निफ्टी आईटी इंडेक्स करीब 2% ऊपर गया। सभी 10 आईटी कंपनियों के शेयर ग्रीन जोन में रहे। US शटडाउन खत्म होने की उम्मीद ने आईटी सेक्टर में पॉजिटिव सेंटीमेंट बढ़ाया।

Image credits: Freepik@vladislavgrohin
Hindi

VIX में गिरावट से बढ़ा भरोसा

इंडिया VIX, जो मार्केट की वोलैटिलिटी को मापता है, 5.3% गिरकर 11.82 पर आ गया। इससे साफ है कि निवेशकों का डर कम हुआ है और मार्केट में स्थिरता लौट रही है।

Image credits: Freepik@shamira
Hindi

डिस्क्लेमर

यह आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। किसी भी शेयर, इंडेक्स या कंपनी में निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik

Bajaj Finance Share में करेक्शन या क्रैश? जानें गिरावट क्या कह रही है

हर महीने 10000 रुपए बचाने के सबसे आसान ट्रिक्स

सब्जी-राशन महंगा? ये 10 ट्रिक्स अपनाएं, खर्च खुद-ब-खुद घट जाएगा

कैशबैक और रिवॉर्ड पॉइंट्स का सही यूज कैसे करें?