Hindi

Bajaj Finance Share में करेक्शन या क्रैश? जानें गिरावट क्या कह रही है

Hindi

Bajaj Finance Q2 Results: मुनाफा बढ़ा, शेयर गिरा

कंपनी ने सितंबर 2025 में खत्म हुई तिमाही में कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट ₹4,948 करोड़ (23% बढ़ोतरी), नेट इंट्रेस्ट इनकम (NII) ₹10,785 करोड़ (22% सालाना ग्रोथ) यानी प्रॉफिट स्ट्रॉन्ग है

Image credits: Freepik@vladislavgrohin
Hindi

बजाज फाइनेंस शेयर में गिरावट क्यों?

भले ही प्रॉफिट स्ट्रॉन्ग है लेकिन एसेट क्वॉलिटी बिगड़ गई है। कंपनी के खराब लोन (NPA) बढ़ गए ग्रॉस NPA Q2 FY25 में 1.24% है, जो Q2 FY24 में 1.06% थे। नेट NPA 0.60%, जो पहले 0.46% थे

Image credits: Freepik
Hindi

MSME सेगमेंट में स्ट्रेस ने बढ़ाई चिंता

लोन रिकवरी में दबाव और जोखिम बढ़ा है। कंपनी ने असबसे तेज ग्रोथ वाले सेक्टर MSME लेंडिंग में स्लो डाउन होना माना है। इससे कंपनी ने ग्रोथ गाइडेंस घटा दिया। सिर्फ 22%-23% की उम्मीद है

Image credits: Freepik@nathakornted
Hindi

बजाज फाइनेंस मैनेजमेंट का क्या कहना है?

कंपनी मैनेजमेंट का कहना है कि अब नेट इंटरेस्ट मार्जिन में बड़ा अपसाइड नहीं है। आने वाले तिमाहियों में कमाई धीमी हो सकती है यही बात मार्केट को पसंद नहीं आई और शेयर में गिरावट है।

Image credits: Freepik@PaullGallery
Hindi

बजाज फाइनेंस शेयर खरीदें या बेचें?

ब्रोकरेज फर्म JM फाइनेंशियल ने EPS एस्टिमेट 2-3% कम करते हुए टारगेट प्राइस 1,140 रुपए कर दिया है, जो पहले 1,060 रुपए था। रेटिंग Buy से घटाकर ऐड कर दिया है।

Image credits: Freepik@patryk1991bartnicki
Hindi

Bajaj Finance Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने क्वार्टर को मिक्स्ड बताया है। वैल्यूएशन हाई होने की वजह से न्यूट्रल व्यू रखते हुए टारगेट प्राइस 1,160 रुपए दिया है। अभी शेयर 1,008 रु की रेंज में है।

Image credits: Freepik@Tenso
Hindi

डिस्क्लेमर

यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik@Zivlex

हर महीने 10000 रुपए बचाने के सबसे आसान ट्रिक्स

सब्जी-राशन महंगा? ये 10 ट्रिक्स अपनाएं, खर्च खुद-ब-खुद घट जाएगा

कैशबैक और रिवॉर्ड पॉइंट्स का सही यूज कैसे करें?

वीकेंड में पैसे कमाने के 7 तरीके, ऑफिस के साथ साइड इनकम