Hindi

PM किसान 21वीं किस्त अटक गई? हो सकती हैं 7 वजहें, जानिए तुरंत सॉल्यूशन

Hindi

1. आपका e-KYC पूरा नहीं है

सबसे बड़ी वजह यही होती है। पीएम किसान योजना में किस्त पाने के लिए e-KYC अनिवार्य है। बिना e-KYC के आपका खाता ऑटोमेटिक रूप से होल्ड पर चला जाता है। पोर्टल पर जाकर ई-केवाईसी कराएं।

Image credits: Getty
Hindi

2. बैंक अकाउंट आधार से लिंक नहीं

DBT तभी सफल होता है, जब बैंक अकाउंट आधार से लिंक हो। कई बार किसानों के खाते आधार से सीड नहीं होते, जिससे भुगतान फेल हो जाता है। अपने बैंक ब्रांच जाकर आधार लिंक कराएं।

Image credits: Freepik
Hindi

3. गलत नाम, आधार-बैंक डिटेल्स मिसमैच

कई किसानों के नाम दस्तावेज़ों में अलग-अलग लिखे होते हैं। कहीं पिता का नाम, कहीं सरनेम अलग या स्पेलिंग गलत, इस मिसमैच से किस्त रुक जाती है।PM किसान पोर्टल पर सही दस्तावेज अपलोड करें

Image credits: Getty
Hindi

4. कृषि भूमि रिकॉर्ड अपडेट नहीं

पीएम किसान सिर्फ भूमि स्वामित्व वाले किसानों को मिलता है। अगर आपके खसरा-खतौनी या भूमि रिकॉर्ड अपडेट नहीं हैं, तो किस्त रोक दी जाती है। तहसील या लेखपाल से इसे अपडेट करवाएं।

Image credits: Freepik
Hindi

5. आपका खाता इनएक्टिव या बैंक में तकनीकी समस्या

अगर बैंक अकाउंट इनएक्टिव है या KYC पुराना, तो पेमेंट बैंक से रिटर्न हो जाता है। बैंक में जाकर KYC अपडेट करवाएं। पासबुक अपडेट कर खाते की स्थिति देखें और योजना में अपडेट करवाएं।

Image credits: Freepik
Hindi

6. पीएम किसान का एप्लीकेशन पेंडिंग या रिजेक्टेड

कई बार किसानों का आवेदन अधिकारी स्तर पर ही पेंडिंग रहता है या किसी दस्तावेज गड़बड़ी से रिजेक्ट कर दिया जाता है। पोर्टल पर जाकर स्टेटस चेक करें।अगर रिजेस्टेड है तो आवेदन फिर से करें

Image credits: Getty
Hindi

7. गांव स्तर पर वैरिफिकेशन पूरा नहीं हुआ

ग्राम पंचायत या कृषि विभाग का वैरिफिकेशन हर किसान के लिए जरूरी है। अगर गांव स्तर पर आपका फॉर्म सत्यापित नहीं हुआ, तो किस्त रोक दी जाती है। ग्राम पंचायत सचिव या लेखपाल से मदद लें।

Image credits: freepik

PM Kisan: e-KYC करवा चुके हैं, लेकिन ये छोटी-सी गलती किस्त रोक सकती है

कर्ज के जाल में उलझ गए हैं? अपनाएं 7 आसान और असरदार उपाय

Gold Price: सोना आज सबसे सस्ता कहां? जानें 10 बड़े शहरों में गोल्ड रेट

एक गलत क्लिक और पैसा गायब! ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के 10 टिप्स