भारत सरकार की इस स्कीम के तहत किसानों को हर साल ₹6,000 की आर्थिक मदद दी जाती है। यह रकम तीन किस्तों में दो-दो हजार करके सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर होती है।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का उद्देश्य छोटे और सीमांत किसानों को आर्थिक सुरक्षा देना है ताकि वे खेती में होने वाले खर्च को आसानी से संभाल सकें।
2019 में शुरू हुई पीएम किसान योजना की अब तक 20 किस्तें जारी की जा चुकी हैं। 20वीं किस्त अगस्त 2025 में किसानों के खातों में भेजी गई थी। अब 21वीं किस्त का इंतजार है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्टूबर के आखिरी हफ्ते या नवंबर 2025 में 21वीं किस्त जारी हो सकती है। हालांकि, सरकार ने फिलहाल इसकी कोई आधिकारिक तारीख घोषित नहीं की है।
मोबाइल के ब्राउजर में https://pmkisan.gov.in पर जाकर 'Know Your Status' या 'Beneficiary Status' चेक करें। अपनी ID डालकर 'Get Data' पर क्लिक करें, पूरा स्टेटस दिख जाएगा।
Payment Success मतलब किस्त खाते में पहुंच चुकी है। Payment Under Process मतलब प्रोसेस चल रहा है, जल्द पैसा आएगा। Payment Failed या Not Eligible मतलब KYC अधूरी है या डिटेल गलत है।
लाभार्थी लिस्ट में नाम देखने pmkisan.gov.in में Beneficiary List पर क्लिक करें। अपना राज्य, जिला, ब्लॉक और गांव चुनें। सबमिट करें। जो लिस्ट आएगी उसमें आपका नाम और स्टेटस दिखेगा।
अगर आपके पीएम किसान स्टेटस में पेमेंट पेंडिंग या नॉट एलिजिबल दिखा रहा तो मतलब e-KYC या जमीन रिकॉर्ड वैरिफिकेशन अधूरी है। CSC सेंटर या कृषि विभाग कार्यालय में जाकर इसे अपडेट कराएं।