BPCL ने बताया कि 31 अक्टूबर 2025 को बोर्ड की बैठक होगी। इस बैठक में सितंबर तिमाही के नतीजे और अंतरिम डिविडेंड पर फैसला किया जाएगा। मुहूर्त ट्रेडिंग में शेयर 339.10 रुपए पर बंद हुआ।
Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi
NMDC Share
सरकारी कंपनी NMDC ने 22 अक्टूबर 2025 से नए रेट लागू किए हैं। Baila Lump 5,550 रुपए प्रति टन और Baila Fines 4,750 रुपए प्रति टन तय किए गए हैं। अभी शेयर 75.69 रुपए पर है।
Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi
United Breweries Share
यूनाइटेड ब्रुअरीज की प्रमोटर कंपनी हेनेकेन एनवी ने बताया कि सितंबर तिमाही में भारत में बीयर की बिक्री में हल्की गिरावट आई। लेकिन ऑर्गेनिक नेट रेवेन्यू में थोड़ी बढ़त है।
Image credits: Freepik@chamithamalkagraphics
Hindi
HCLTech Share
HCL टेक ने UAE के बड़े बैंक DIB के साथ पार्टनरशिप की है। इसका मकसद AI (Artificial Intelligence) को तेजी से अपनाना है। अभी शेयर 1,486.50 रुपए पर है।
Image credits: Freepik
Hindi
Torrent Pharma Share
फार्मा सेक्टर की कंपनी टोरेंट फार्मा को जेबी केमिकल्स एंड फार्मास्युटिकल्स में हिस्सेदारी लेने की मंजूरी मिली है। ये डील 19,500 करोड़ रुपए की है। अभी शेयर 3,568 रुपए पर है।
Image credits: Freepik
Hindi
Manappuram Finance Share
मणप्पुरम फाइनेंस ने जानकारी दी कि बोर्ड बैठक 30 अक्टूबर 2025 को होगी। बैठक में तिमाही नतीजे और अंतरिम डिविडेंड पर चर्चा होगी। अभी शेयर 285.90 रुपए पर है।
Image credits: Freepik@EyeEm
Hindi
डिस्क्लेमर
यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। इसमें दी गई कोई भी जानकारी निवेश सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम से भरा है। निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें