तो क्या अटक जाएगी PM किसान निधि की 18वीं किस्त! जानें कारण
Business News Aug 28 2024
Author: Nitesh Uchbagle Image Credits:Social Media
Hindi
PM किसान अब तक 17 किस्तें जारी
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की अब तक 17 किस्त जारी हो चुकी है। योजना की शुरुआत फरवरी 2019 में हुई थी। इसमें किसानों को साल भर में 6000 रुपए मिलते है।
Image credits: iSTOCK
Hindi
जानें कब आएगी 18वीं किस्त
18 जून को PM किसान निधि की 17वीं किस्त आई थी। अब किसानों को 18वीं किस्त का इंतजार है। ये किस्त अक्टूबर के आखिरी सप्ताह में आ सकती है। लेकिन कुछ किसानों की किस्त अटक सकती है।
Image credits: iSTOCK
Hindi
E-KYC
जिस भी किसान भाई ने अब तक ई-केवाईसी नहीं करवाई है, उनकी किस्त अटक सकती है।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
लैंड वेरिफिकेशन
अगर योजना के लाभार्थी किसान ने लैंड वेरिफिकेशन यानी भू-सत्यापन नहीं करवाया है, तो किस्त खाते में नहीं आएगी।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
NPCI एक्टिव न हो
आपकी किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त अटक सकती है, अगर आपने अभी तक अपने आधार को बैंक खाते से लिंक नहीं करवाया यानी NPCI एक्टिव नहीं करवाया है।