Hindi

बुधवार को बल्ले-बल्ले कर सकते हैं 8 शेयर, पांच की कीमत 20 रु से भी कम

Hindi

1. Sandur Manganese and Iron Ores Ltd

आयरन ओर कंपनी संदूर मैंगनीज एंड आयरन ओर्स ने डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 11 सितंबर, 2024 तय की है। इसका असर बुधवार को दिख सकता है। मंगलवार को शेयर 501.50 रु पर बंद हुआ।

Image credits: iSTOCK
Hindi

2. Tirupati Foam Ltd

फर्नीचर और होम फर्निशिंग सेग्मेंट की कंपनी तिरुपति फोम ने भी डिविडेंड का एलान किया है। निवेशकों को 1 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड मिलेगा। मंगलवार को स्टॉक में 5% का अपर सर्किट लगा।

Image credits: iSTOCK
Hindi

3. Zee Entertainment Enterprises Ltd

जी इंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEEL) ने सोनी इंडिया से मर्जर को लेकर सेटमेंटल कर लिया है। जिसका असर शेयरों पर देखने को मिला, बुधवार को भी शेयर में तेजी दिख सकती है।

Image credits: iSTOCK
Hindi

4. Super Tannery

पेनी स्टॉक सुपर टेनेरी स्टॉक में मंगलवार को 15% की तेजी रही। शेयर 13.85 रुपए के लेवल पर बंद हुआ। इसमें अभी भी बायर्स बने हैं। बुधवार को बुलिश सेंटीमेंट्स बना रह सकता है।

Image credits: iSTOCK
Hindi

5. Coral Newsprint

मंगलवार को कोरल न्यूजप्रिंट शेयर में 20% की तेजी देखने को मिली। स्टॉक 15.90 रुपए के लेवल पर बंद हुआ। बुधवार को भी बायर्स बने रह सकते हैं, जो तेजी को आगे ले जा सकता है।

Image credits: Freepik@cleardesigner
Hindi

6. PBA Infrastructure

पीबीए इंफ्रास्ट्रक्चर का शेयर मंगलवार को 11 परसेंट की तेजी के साथ 18.60 के लेवल पर बंद हुआ। बुधवार के ट्रेडिंग सेशन में इसमें खरीदारी जारी रह सकता है, जिससे अपट्रेड भी दिख सकता है।

Image credits: iSTOCK
Hindi

7. Oriental Trimex

ओरिएंटल टाइमैक्स का शेयर मंगलवार को 10% बढ़त के साथ अपर सर्किट को टच कर 19.04 के लेवल बंद हुआ। पिछले कई दिनों से इसमें बायर्स बने हैं, जो बुधवार को भी कंटीन्यू रह सकता है।

Image credits: iSTOCK
Hindi

8. FGP Ltd

मंगलवार, 27 अगस्त को एफजीपी लिमिटेड के शेयर में 10 परसेंट का उछाल आया। यह शेयर 10.12 रुपए के लेवल पर बंद हुआ। बुधवार को इसमें आई तेजी बरकरार रह सकती है।

Image credits: Freepik
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image Credits: Freepik