आयरन ओर कंपनी संदूर मैंगनीज एंड आयरन ओर्स ने डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 11 सितंबर, 2024 तय की है। इसका असर बुधवार को दिख सकता है। मंगलवार को शेयर 501.50 रु पर बंद हुआ।
फर्नीचर और होम फर्निशिंग सेग्मेंट की कंपनी तिरुपति फोम ने भी डिविडेंड का एलान किया है। निवेशकों को 1 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड मिलेगा। मंगलवार को स्टॉक में 5% का अपर सर्किट लगा।
जी इंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEEL) ने सोनी इंडिया से मर्जर को लेकर सेटमेंटल कर लिया है। जिसका असर शेयरों पर देखने को मिला, बुधवार को भी शेयर में तेजी दिख सकती है।
पेनी स्टॉक सुपर टेनेरी स्टॉक में मंगलवार को 15% की तेजी रही। शेयर 13.85 रुपए के लेवल पर बंद हुआ। इसमें अभी भी बायर्स बने हैं। बुधवार को बुलिश सेंटीमेंट्स बना रह सकता है।
मंगलवार को कोरल न्यूजप्रिंट शेयर में 20% की तेजी देखने को मिली। स्टॉक 15.90 रुपए के लेवल पर बंद हुआ। बुधवार को भी बायर्स बने रह सकते हैं, जो तेजी को आगे ले जा सकता है।
पीबीए इंफ्रास्ट्रक्चर का शेयर मंगलवार को 11 परसेंट की तेजी के साथ 18.60 के लेवल पर बंद हुआ। बुधवार के ट्रेडिंग सेशन में इसमें खरीदारी जारी रह सकता है, जिससे अपट्रेड भी दिख सकता है।
ओरिएंटल टाइमैक्स का शेयर मंगलवार को 10% बढ़त के साथ अपर सर्किट को टच कर 19.04 के लेवल बंद हुआ। पिछले कई दिनों से इसमें बायर्स बने हैं, जो बुधवार को भी कंटीन्यू रह सकता है।
मंगलवार, 27 अगस्त को एफजीपी लिमिटेड के शेयर में 10 परसेंट का उछाल आया। यह शेयर 10.12 रुपए के लेवल पर बंद हुआ। बुधवार को इसमें आई तेजी बरकरार रह सकती है।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।