घट सकती है आपके लोन की EMI, जानें कहां से आ रही Good News
Business News Aug 27 2024
Author: Ganesh Mishra Image Credits:Getty
Hindi
महंगाई दर में कमी के चलते मिल रहे अच्छे संकेत
SBI द्वारा जारी Ecowrap रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि महंगाई दर में आई कमी के चलते ऐसे संकेत मिल रहे हैं, जिनके आधार पर कह सकते हैं कि RBI रेपो रेट में कुछ राहत दे सकता है।
Image credits: freepik
Hindi
59 महीने के निचले स्तर पर पहुंची महंगाई
जुलाई महीने में रिटेल महंगाई दर सालाना आधार पर घटकर 3.54% पर पहुंच गई है। 59 महीने के दौरान ये महंगाई का सबसे निचला स्तर है। इससे पहले जून में महंगाई दर 5.08% पर थी।
Image credits: social media
Hindi
थोक महंगाई दर भी 3 महीने के निचले स्तर पर
खुदरा के साथ ही थोक महंगाई दर भी 3 महीने के निचले स्तर पर आ गई है। जून 2024 में ये 3.36% थी, जो जुलाई में घटकर 2.04% पर पहुंच गई है।
Image credits: Getty
Hindi
फिलहाल महंगाई दर RBI के तय दायरे में
फिलहाल महंगाई दर RBI के तय अनुमान 2 से 4 प्रतिशत के दायरे में ही है। ऐसे में रिजर्व बैंक अक्टूबर, 2024 में होने वाली मौद्रिक नीति की समीक्षा में रेपो रेट कम कर सकता है।
Image credits: Freepik
Hindi
RBI ने घटाई रेपो रेट तो कम हो जाएगी लोन की EMI
अगर RBI रेपो रेट घटाता है तो इसका सीधा असर लोन की EMI पर पड़ेगा। Repo Rate कम होने से आपके लोन की किस्तें भी कम हो जाएंगी। फिलहाल ये 6.5% पर है।
Image credits: Getty
Hindi
इस साल मानसून उम्मीदों से बेहतर
SBI Ecowrap Report में इकोनॉमिस्ट ने अपने एनालिसिस के आधार पर बताया है कि इस साल अब तक मानसून काफी अच्छा रहा है। ये अर्थव्यवस्था के लिए अच्छे संकेत हैं।
Image credits: Getty
Hindi
पहली तिमाही में कितनी रह सकती है GDP
एसबीआई की Ecowrap Report के मुताबिक, वित्त वर्ष 2024-25 की अप्रैल-जून तिमाही में रियल जीडीपी ग्रोथ 7 से 7.1% के आसपास रह सकती है।
Image credits: Getty
Hindi
दूसरी, तीसरी और चौथी तिमाही में कितनी रहेगी जीडीपी
Ecowrap Report में कहा गया है कि वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में GDP 7.2%, तीसरी तिमाही में 7.3% और चौथी तिमाही में 7.2% रह सकती है।