सोमवार को बाजार बंद होने के बाद अल्ट्राटेक सीमेंट ने एक्सचेंज को बताया कि कंपनी ने सस्टनेबिलिटी लिंक्ड फाइनेंसिंग से 4100 करोड़ रु. से ज्यादा जुटाए हैं। मंगलवार को शेयर पर नजर रखें
Image credits: Freepik@maxxasatori
Hindi
2. Paytm Share
बाजार बंद होने के बाद 97 कंप्यूनिकेशन लिमिटेड के डायरेक्टर को SEBI की नोटिस पर सफाई दी और कहा कि यह मामला पुराना है। इसका असर Q4FY24 और Q1FY25 के नतीजों पर नहीं।
Image credits: Freepik@patryk1991bartnicki
Hindi
3. GPT Infraprojects Ltd Share
कंपनी ने 30 जुलाई 2024 को बोनस शेयर दिया था। अब QIP (Qualified Institutional Placement) लॉन्च किया है। जिसका फ्लोर प्राइस 183.83 रुपए है। मंगलवार को शेयर पर नजर रखें।
Image credits: iSTOCK
Hindi
4. Sameera Agro Share
सोमवार को कंपनी ने एक्सचेंज को बताया कि बोर्ड बैठक में एक पर 4 बोनस शेयर की मंजूरी मिली है। कंपनी का मार्केट कैप 130 करोड़ रुपए है। इस शेयर पर 27 अगस्त को नजर रखें।
Image credits: iSTOCK
Hindi
5. Vijaya Diagnostic Centre Share
सोमवार को मार्केट बंद होने के बाद विजया डायग्नोस्टिक ने एक्सचेंज को बताया कि कंपनी के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर Sheshadri Vasan ने इस्तीफा दे दिया है, जिसका असर शेयर पर दिख सकता है।
Image credits: iSTOCK
Hindi
6. PI Industries Share
PI इंडस्ट्रीज का शेयर सोमवार को गिरावट के साथ 4,400 रुपए पर बंद हुआ। कंपनी ने बताया कि बोर्ड ने संजय अग्रवाल को CFO नियुक्त करने की मंजूरी दी है। जिसका असर शेयर पर दिख सकता है।
Image credits: iSTOCK
Hindi
नोट
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।