सोमवार को बाजार बंद होने के बाद अल्ट्राटेक सीमेंट ने एक्सचेंज को बताया कि कंपनी ने सस्टनेबिलिटी लिंक्ड फाइनेंसिंग से 4100 करोड़ रु. से ज्यादा जुटाए हैं। मंगलवार को शेयर पर नजर रखें
बाजार बंद होने के बाद 97 कंप्यूनिकेशन लिमिटेड के डायरेक्टर को SEBI की नोटिस पर सफाई दी और कहा कि यह मामला पुराना है। इसका असर Q4FY24 और Q1FY25 के नतीजों पर नहीं।
कंपनी ने 30 जुलाई 2024 को बोनस शेयर दिया था। अब QIP (Qualified Institutional Placement) लॉन्च किया है। जिसका फ्लोर प्राइस 183.83 रुपए है। मंगलवार को शेयर पर नजर रखें।
सोमवार को कंपनी ने एक्सचेंज को बताया कि बोर्ड बैठक में एक पर 4 बोनस शेयर की मंजूरी मिली है। कंपनी का मार्केट कैप 130 करोड़ रुपए है। इस शेयर पर 27 अगस्त को नजर रखें।
सोमवार को मार्केट बंद होने के बाद विजया डायग्नोस्टिक ने एक्सचेंज को बताया कि कंपनी के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर Sheshadri Vasan ने इस्तीफा दे दिया है, जिसका असर शेयर पर दिख सकता है।
PI इंडस्ट्रीज का शेयर सोमवार को गिरावट के साथ 4,400 रुपए पर बंद हुआ। कंपनी ने बताया कि बोर्ड ने संजय अग्रवाल को CFO नियुक्त करने की मंजूरी दी है। जिसका असर शेयर पर दिख सकता है।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।