Hindi

रेलवे का ये शेयर तुरंत बेचकर निकलें, जानें ब्रोकरेज क्यों दे रहे सलाह?

Hindi

एंटिक ब्रोकिंग ने दी RVNL को बेचने की सलाह

रेलवे के मल्टीबैगर स्टॉक RVNL को लेकर ब्रोकरेज फर्म एंटिक ब्रोकिंग (Antique Broking) की सलाह आई है। ब्रोकरेज फर्म ने इस शेयर को बेच देने की सलाह दी है।

Image credits: Freepik@falgunidhaly
Hindi

ब्रोकरेज फर्म ने बताया-50% नीचे आ सकता है RVNL का Stock

1 साल में रेलवे स्टॉक ने 350% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। ब्रोकरेज फर्म एंटिक ब्रोकिंग ने इस शेयर से दूरी बनाने की सलाह दी है। मौजूदा भाव से करीब 50% डाउनसाइड टारगेट भी दिया है।

Image credits: Freepik@madushankalm
Hindi

जानें कितना है RVNL का डाउनसाइड टारगेट

ब्रोकरेज फर्म एंटिक ब्रोकिंग की सलाह है कि रेलवे कंपनी ने मल्‍टीपल MoUs/ JVs किए हैं। ऑर्डर बुक को मजबूत बनाने के लिए इसके ऑर्डर पर नजर रहेगी। इसका डाउनसाइड टारगेट 283 रु. रखा है।

Image credits: Freepik@elef89
Hindi

26 अगस्त को 0.79 प्रतिशत तेजी के साथ बंद हुआ शेयर

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन सोमवार 26 अगस्त, 2024 को आरवीएनल शेयर तेजी के साथ 577.75 रुपए पर बंद हुआ। इस भाव से करीब 50% टूटने की बात ब्रोकरेज हाउस की तरफ से की गई है।

Image credits: Freepik@CreativeDesign786
Hindi

RVNL के वंदे भारत प्रोजेक्ट में हो सकती है देरी

ब्रोकरेज Antique Broking का कहना है कि RVNL के किर्गिस्‍तान प्रोजेक्‍ट और वंदे भारत प्रोजेक्‍ट में देरी हो सकती है। जिससे डिजाइन-लागत में बदलाव हो सकता है।

Image credits: Freepik@pressfoto
Hindi

बड़े ऑर्डर के बाद क्यों गिर सकता है स्टॉक?

ब्रोकरेज हाउस के मुताबिक, RVNL के पास वंदेभारत के अलावा 85,000 Cr का ऑर्डर है। नियमों के मुताबिक, कंपनी अब अपना स्‍टेक 26% से नीचे लाएगी, जिससे इसके स्टॉक में गिरावट की संभावना है।

Image credits: Freepik@mockupdaddy-com
Hindi

RVNL का रेवेन्यू गाइडेंस भी सपाट

ब्रोकरेज हाउस का कहना है, FY25 के लिए कंपनी ने सपाट रेवेन्‍यू गाइडेंस रखा है। अगली 3 तिमाही में 8% ग्रोथ का अनुमान है। कंपनी का मार्केट कैप 1.20 लाख करोड़ से ज्यादा है।

Image credits: Freepik@DoYoNo
Hindi

RVNL का 52 वीक हाई

साल 2024 में अब तक यह शेयर 215% और 6 महीने में 115% रिटर्न दे चुका है। BSE पर स्‍टॉक का 52 वीक हाई 647 और लो 122.90 रुपए है। 

Image credits: Freepik@JJgfx
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image Credits: Freepik@pvproductions