Hindi

धांसू रिटर्न के लिए 9 शेयर पर लगा सकते हैं दांव, जानें कितना जाएगा भाव

Hindi

1. TVS Electronics Share

टीवीएस इलेक्ट्रॉनिक्स शेयर के फंडामेंटल्स मजबूत हैं। इसका 52 वीक हाई 478.85 रुपए है। मंगलवार को सुबह 11 बजे तक यह शेयर 452 रुपए पर कारोबार कर रहा है। अच्छा रिटर्न दे सकता है।

Image credits: Freepik
Hindi

2. Tech Mahindra Share

टेक महिंद्रा के शेयर का 52 वीक हाई लेवल 1642.75 रुपए है। पिछले एक महीने में निवेशकों को 10% का रिटर्न दे चुका है। मंगलवार को सुबह 11 बजे तक शेयर 1,634.85 रुपए पर ट्रेड कर रहा है।

Image credits: Freepik@aestheticground
Hindi

3. HCL Technologies Share

एचसीएल टेक्नोलॉजिस का 52 वीक हाई 1,735 रुपए है। इसके फंडामेंटल्स काफी मजबूत हैं। पिछले एक महीने में 8% का रिटर्न दे चुका है और आगे भी तेजी की उम्मीद है।

Image credits: Pexels
Hindi

4. Quick Heal Technologies Share

क्वीक हील टेक्नोलॉजिस का 52 वीक हाई 724.8 रुपए है। एक महीने में निवेशकों को 20 परसेंट का प्रॉफिट दे चुका है। अभी 698.35 रुपए पर कारोबार कर रहा है।

Image credits: Freepik
Hindi

5. Aurionpro Solution Share

ऑरियनप्रो सॉल्यूशन्स स्टॉक का 52 वीक हाई लेवल 1,950 रुपए है। इसका टारगेट प्राइस 1,945 रुपए है। पिछले एक महीने में शेयर 30% का रिटर्न दे चुका है।

Image credits: Freepik
Hindi

6. Rainbow Children's Medicare Share

रेनबो चिल्ड्रेन्स मेडिकेयर का मार्केट कैप 12,549 करोड़ का है। मार्केट एक्सपर्ट्स इस शेयर को होल्ड करने की सलाह दे रहे हैं। इससे आने वाले समय में 31.9% का रिटर्न मिल सकता है।

Image credits: Freepik
Hindi

7. Metropolis Healthcare Share

मिडकैप शेयर मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर को भी मार्केट एक्सपर्ट्स होल्ड करने की सलाह दे रहे हैं। इसका मार्केट कैप 10,576 करोड़ का है। निवेशकों को 20.6 प्रतिशत तक रिटर्न मिल सकता है।

Image credits: Freepik@falgunidhaly
Hindi

8. Poly Medicure Share

पॉली मेडिक्योर का मार्केट कैप 21,295 करोड़ रुपए का है। इस शेयर में खरीदारी की सलाह मार्केट एक्सपर्ट्स दे रहे हैं। इससे 8.4% तक रिटर्न मिलने की उम्मीद है।

Image credits: Freepik@abdulmoizjaangda
Hindi

9. Vijaya Diagnostic Centre

विजया डायग्नोस्टिक सेंटर में को भी बाय करने की सलाह मिल रही है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि शेयर 7.6 परसेंट का रिटर्न दे सकता है। कंपनी का एमकैप 9,426 करोड़ रुपए है।

Image credits: Freepik@Chano_1_Na
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik

Gold Price Today : आज सोना सस्ता हुआ या महंगा, जानिए लेटेस्ट गोल्ड रेट

6 STOCKS में दिख सकता है बड़ा एक्शन, मंगलवार को रखें नजर

रेलवे का ये शेयर तुरंत बेचकर निकलें, ब्रोकरेज हाउस क्यों दे रहे सलाह?

पैदल चलकर हर घंटे कमाएं 4 हजार रुपए, गजब की नौकरी, फटाफट करें Apply