Hindi

सबसे ज्यादा किताब लिखने वाले प्रधानमंत्री हैं मोदी, देखें लिस्ट

Hindi

किताब लिखने पीएम मोदी ने छोड़ दिया था खाना

कहा जाता है कि अपनी पहली किताब 'आपातकाल में गुजरात' लिखने के लिए पीएम मोदी ने खाना तक छोड़ दिया था। 23 दिन तक नींबू-पानी पीकर इस किताब को लिखी थी।

Image credits: Twitter X
Hindi

पीएम मोदी की लेटेस्ट बुक कौन सी है

प्रधानमंत्री बनने के चार साल बाद साल 2018 में नरेंद्र मोदी ने स्कूली बच्चों को मोटिवेट करने के लिए 'एग्जाम वॉरियर्स' नाम की किताब लिखी है।

Image credits: Getty
Hindi

कविता लिखने के शौकीन हैं पीएम मोदी

पीएम मोदी कई मौके पर कविता पढ़ते और सुनाते हुए देखे गए हैं। अपनी कविताओं को सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं। लंदन में उन्होंने अपनी कविता 'रमता राम अकेला' सुनाई थी।

Image credits: Getty
Hindi

पीएम मोदी की कविता संग्रह का नाम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक कविता संग्रह 'आंख आ धन्य छे' लिखा है। जिसका हिंदी और संस्कृत में भी अनुवाद हो चुका है। इसके संस्कृति अनुवाद का नाम 'नयनम इदम धन्यम' है।

Image credits: Getty
Hindi

पीएम मोदी कितनी किताब लिख चुके हैं

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोदी अब तक भारत के सभी प्रधानमंत्रियों में सबसे ज्यादा किताबें लिखी हैं। उन्होंने 14 किताब लिखी है। हिंदी, इंग्लिश, गुजराती अनुवाद मिलाकर यह संख्या 23 है।

Image credits: Getty
Hindi

पीएम मोदी की फेमस किताबें कौन सी हैं

द योगा ऑफ एजुकेशन, ज्योतिपुंज, साक्षी भाव, सोशल हार्मोनी, सेतुबंध, संघर्षम गुजरात और कन्विनेंट एक्शन पीएम मोदी की कुछ फेमस किताबें हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

अटल बिहारी वाजपेयी ने कितनी किताब लिखी

पीएम मोदी के बाद भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी सबसे ज्यादा किताब लिखने वाले प्रधानमंत्री हैं। उन्होंने कुल 11 किताबों लिखी थीं।

Image credits: Getty
Hindi

इंदिरा गांधी ने कितनी किताब लिखी

भारत की पांचवीं और 8वीं प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने कुल चार किताबें लिखी थीं। किताब लिखने वाले प्रधानमंत्रियों में उनका नंबर तीसरा है।

Image credits: Facebook
Hindi

जवाहर लाल नेहरू ने कितनी किताब लिखी थी

भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू को भी किताबें लिखने का काफी शौक था। उन्होंने कुल तीन किताबें लिखी थीं।

Image Credits: Getty