Hindi

दबाकर कमाएंगे पैसा, अगर लगा है इस सरकारी शेयर में दांव!

Hindi

महानगर गैस लिमिडेट शेयर पर ब्रोकरेज बुलिश

ब्रोकरेज फर्म HDFC Securities ने अपनी रिपोर्ट में MGL Share में खरीदारी की राय दी है। आने वाले समय में इस शेयर से जबरदस्त रिटर्न मिलने की संभावनाएं हैं।

Image credits: Meta AI
Hindi

MGL Share Price

सोमवार, 6 जनवरी को महानगर गैस लिमिटेड के शेयर का क्लोजिंग भाव 1,274 रुपए था। मंगलवार, दोपहर 2.30 बजे तक शेयर करीब 3% की गिरावट के साथ 1,237.60 रुपए पर ट्रेड कर रहा है।

Image credits: Freepik@karandaev
Hindi

MGL Share में तेजी की उम्मीद

HDFC सिक्योरिटीज ने महानगर गैस लिमिटेड के शेयर को लेकर कहा है कि पिछले एक महीने में इसकी कीमतों ने सेंसेक्स को आउटपरफॉर्म किया है। दिसंबर 2024 में CNG रेट बढ़ने का पॉजिटिव असर है।

Image credits: Freepik@illust_unicorn
Hindi

महानगर गैस लिमिडेट शेयर में क्यों आएगी तेजी

MGL का परफॉर्मेंस और डिमांड मजबूत है। CNG गाड़ियों की बढ़ती संख्या कंपनी के लिए पॉजिटिव फैक्टर है। दिसंबर 2024 तक कंपनी के संचालन वाले क्षेत्रों में CNG गाड़ियों की संख्या बढ़ी है।

Image credits: Freepik@EyeEm
Hindi

MGL Share Price Target

HDFC सिक्योरिटीज ने महानगर गैस लिमिटेड शेयर का टारगेट प्राइश 2,200 रुपए से घटाकर 2,000 रुपए कर दिया है, बावजूद इसके शेयर से लॉन्ग टर्म में करीब 56% तक रिटर्न मिलने की उम्मीद है।

Image credits: Freepik@chamithamalkagraphics
Hindi

MGL शेयर कितना मजबूत

HDFC सिक्योरिटीज के अनुसार, MGL शेयर की मौजूदा कीमत उसके 5 सालों के एवरेज से करीब 19% तक कम है। इसका मजबूत वॉल्यूम ग्रोथ और किफायती CNG प्राइस के चलते शेयर में निवेश सही है।

Image credits: Freepik@verganaharis
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik@EyeEm

चकाचक होगा पोर्टफोलियो! जान लें कौन सा शेयर है खरीदें, कौन सा बेच दें

क्या आपके पास भी है 250 रुपए वाला ये शेयर, तुरंत बेच दें, वरना...

इन 10 Stock ने मचाया धमाल, इंजीनियरिंग कंपनी के शेयर में 11% का उछाल

Good News: सोने की रफ्तार पर लगा ब्रेक, आज फिर सस्ता हुआ गोल्ड