Hindi

क्या आपके पास भी है 250 रुपए वाला ये शेयर, तुरंत बेच दें, वरना...

Hindi

जोमैटो शेयर में बड़ी गिरावट

फूड डिलीवरी एग्रीगेट और क्विक कॉमर्स कंपनी जोमैटो (Zomato) के शेयर में मंगलवार, 7 जनवरी को शुरुआती कामकाज के दौरान 4.61% की गिरावट चल रही है।

Image credits: X Twitter
Hindi

Zomato Share Price

मंगलवार, 7 जनवरी 2025 की सुबह 11.30 बजे तक जोमैटो का शेयर करीब 5 परसेंट की गिरावट के साथ 252.65 रुपए पर कारोबार कर रहा है।

Image credits: X Twitter
Hindi

क्या जोमैटो में आ सकती है गिरावट

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज (Jefferies) ने जोमैटो की रेटिंग घटाकर बाय से होल्ड कर दी है। इस शेयर के टारगेट में 18% तक की कटौती की है।

Image credits: X Twitter
Hindi

Zomato Share Price Target

जेफरीज ने जोमैटो शेयर पर टारगेट प्राइस 335 रुपए से घटाकर 275 रुपए कर दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि क्विक कॉमर्स स्पेस में कॉम्पटिशन बढ़ने से मुनाफे को लेकर चिंता है।

Image credits: X Twitter
Hindi

जोमैटो को लेकर जेफरीज का क्या कहना है

जेफरीज का कहना है कि यह साल 2025 जोमैटो के शेयर के लिए कंसोलिडेशन वाला रह सकता है। बाजार में Blinkit के अलावा Swiggy का Instamart, Zepto, Amazaon जैसे कई प्लेटफॉर्म हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

जोमैटो के लिए क्या होगी चुनौती

जेफरीज ने कहा कि Zomato के शेयर में पिछले साल 2024 में दोगुनी तेजी देखी गई थी। क्विक कॉमर्स स्पेस में कॉम्पटिशन बढ़ना कंपनी के लिए चुनौती है। इससे मुनाफे पर फर्क पड़ सकता है।

Image credits: Freepik
Hindi

Zomato के शेयर पर सेल रेटिंग

जोमैटो के शेयर को कवर करने वाले 26 एनालिस्ट्स में से 23 ने स्टॉक में बाय की सलाह दी है, जबकि जेफरीज और दो अन्य ने स्टॉक पर सेल रेटिंग दी है।

Image credits: Freepik
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik@EyeEm

इन 10 Stock ने मचाया धमाल, इंजीनियरिंग कंपनी के शेयर में 11% का उछाल

Good News: सोने की रफ्तार पर लगा ब्रेक, आज फिर सस्ता हुआ गोल्ड

करोड़पति बना सकती है सुबह-शाम की चाय,सिर्फ एक ट्रिक से

पहली फुर्सत में बेच दो ये बैंकिंग शेयर! जानें कहां तक गिर सकता है भाव