करोड़पति बना सकती है सुबह-शाम की चाय,सिर्फ एक ट्रिक से
Business News Jan 06 2025
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Freepik
Hindi
चाय छोड़ बन सकते हैं करोड़पति
करोड़पति हर कोई बनना चाहता है। सही इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजी, दृढ़ संकल्प और एक लक्ष्य बनाकर करोड़ों रुपए जमा कर सकते हैं। इसके लिए कुछ करना नहीं है बस सुबह-शाम की चाय छोड़नी है।
Image credits: Freepik
Hindi
सुबह-शाम की चाय कैसे बना सकती है करोड़पति
अगर आप दिन में दो बार सुबह-शाम दुकान पर जाकर चाय पीते हैं। एक चाय 10 रुपए की मिलती है। इस हिसाब दिन में दो चाय पर आप 20 रुपए खर्च करते हैं। इसी 20 रु को बचाकर करोड़पति बन सकते हैं।
Image credits: Freepik
Hindi
दो कप चाय से कितने पैसे बचेंगे
हर दिन दो कप चाय छोड़कर आप 20 रु बचाएंगे। इस हिसाब से महीने में आपके 600 रु बच जाएंगे। अब इन्हीं पैसों को सही फॉर्मूले से निवेश कर दें तो कुछ सालों में करोड़ों फंड तैयार हो जाएगा।
Image credits: Getty
Hindi
600 रुपए कहां इन्वेस्ट करें
महीने के 600 रु को म्यूचुअल फंड में लॉन्ग टर्म में SIP कर सकते हैं। अगर आपकी उम्र 20 साल है और इस पर 12 से 18% तक का रिटर्न मिलता है तो 40 साल तक इन्वेस्ट कर अच्छा फंड बना सकते हैं
Image credits: Getty
Hindi
SIP से कितना पैसा बनेगा
अगर आप 600 रुपए 40 साल तक SIP करते हैं तो आप कुल 2,88,000 रुपए जमा करेंगे। अब अगर इस पर 15% का रिटर्न मिलता है तो कंपाउंडिंग से ये रकम जमा सहित 1,88,42,253 रुपए हो जाएगी।
Image credits: Freepik
Hindi
18% रिटर्न पर कितनी होगी रकम
अगर आपकी जमा राशि पर 18% का रिटर्न मिलता है तो कंपाउंडिंग के साथ ब्याज 5,12,21,120 रुपए होगा और आपका कुल फंड 5.15 करोड़ रुपए से भी ज्यादा का हो सकता है।
Image credits: Freepik
Hindi
SIP क्यों है इतना जबरदस्त
SIP करने पर चक्रवृद्धि ब्याज (Compound Interest) से छोटा-छोटा निवेश भी लॉन्ग टर्म में बड़ा फंड बन सकता है। लेकिन ध्यान रखना चाहिए कि म्यूचुअल फंड में निवेश पर जोखिम भरा भी होता है
Image credits: Getty
Hindi
नोट- किसी भी निवेश से पहले मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें