Hindi

बल्ले-बल्ले ! शेयर बाजार क्रैश लेकिन इस PSU STOCK ने करा दी ऐश

Hindi

शेयर बाजार क्रैश

सोमवार, 6 जनवरी को शेयर बाजार क्रैश हो गया। सेंसेक्स 1258 अंक गिरकर 77,964 और निफ्टी 388 अंक की गिरावट के साथ 23,616 के लेवल पर बंद हुआ। इस दौरान एक PSU स्टॉक खूब भागा।

Image credits: Getty
Hindi

ITI Share में जबरदस्त तेजी

बाजार में गिरावट के बाजवदू सरकार शेयर ITI (Indian Telephone Industries Limited) में जबरदस्त तेजी आई। 20% की अपर सर्किट के साथ यह शेयर दिनभर चर्चा में रहा।

Image credits: Freepik
Hindi

ITI Share Price

आईटीआई शेयर में पिछले कुछ महीनों से तेजी आ रही है। दो महीने में इस शेयर ने दोगुना रिटर्न दिया है। 5 दिसंबर, 2024 को शेयर 283 रुपए पर था, जो 6 जनवरी को 548.50 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik
Hindi

ITI Share में लगा अपर सर्किट

शुक्रवार, 4 जनवरी को आईटीआई लिमिटेड का शेयर 457 रुपए पर बंद हुआ था। सोमवार को शेयर 473 रुपए पर खुला और देखते ही देखते 20% की तेजी के साथ 548 रुपए के लेवल पर पहुंच गया।

Image credits: Freepik@aucdesignart
Hindi

ITI Share Return

ITI शेयरों में 5 दिनों में ही 279% तक की तेजी आ चुकी है। इस दौरान निवेश करीब 3 गुना हो गया है। 1 महीने में 62%, 6 महीनों में 66%, 1 साल में 72% और 5 साल में 427% रिटर्न दे चुका है।

Image credits: Freepik@jorfer
Hindi

ITI के शेयर में क्यों आई तेजी

आईटीआई शेयर में तेजी की कोई ज्यादा खास वजह नहीं है। सिर्फ इसके ट्रेडिंग वॉल्यूम में लगातार तेजी आ रही है। पिछले महीने कंपनी से इस तेजी को लेकर सवाल भी पूछे गए थे।

Image credits: Freepik@toia
Hindi

शेयरों में तेजी पर कंपनी का जवाब

आईटीआई ने शेयरों में तेजी को लेकर जवाब दिया था कि उसकी तरफ से कोई घोषणा नहींकी गई है। डिस्क्लेमर भी दिया था कि शेयर प्राइस में एक्शन से कंपनी का कोई लेना-देना ही नहीं है।

Image credits: Getty
Hindi

ITI को मिला था बड़ा ऑर्डर

ITI Ltd ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया था, उसके नेतृत्व वाला कंसॉर्शियम मिडिल माइल नेटवर्क के लिए भारतनेट प्रोजेक्ट्स में 3,022 करोड़ के ऑर्डर के लिए एल1 बिडर बना।

Image credits: Freepik
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Getty

HMPV वायरस या फिर इन 6 कारणों से ठंड में कांप गया शेयर बाजार?

HMPV वायरस भी इन 5 शेयरों का कुछ नहीं उखाड़ पाएगा, छापते रहेंगे पैसा!

17% तेजी के साथ रॉकेट बना टेलिकॉम शेयर, इन 10 Stocks ने भी छापे नोट

गिरावट देख घबरा गए क्या? मालामाल बनाने का दम रखता है ये Bank Stock