सोमवार, 6 जनवरी को शेयर बाजार क्रैश हो गया। सेंसेक्स 1258 अंक गिरकर 77,964 और निफ्टी 388 अंक की गिरावट के साथ 23,616 के लेवल पर बंद हुआ। इस दौरान एक PSU स्टॉक खूब भागा।
बाजार में गिरावट के बाजवदू सरकार शेयर ITI (Indian Telephone Industries Limited) में जबरदस्त तेजी आई। 20% की अपर सर्किट के साथ यह शेयर दिनभर चर्चा में रहा।
आईटीआई शेयर में पिछले कुछ महीनों से तेजी आ रही है। दो महीने में इस शेयर ने दोगुना रिटर्न दिया है। 5 दिसंबर, 2024 को शेयर 283 रुपए पर था, जो 6 जनवरी को 548.50 रुपए पर बंद हुआ।
शुक्रवार, 4 जनवरी को आईटीआई लिमिटेड का शेयर 457 रुपए पर बंद हुआ था। सोमवार को शेयर 473 रुपए पर खुला और देखते ही देखते 20% की तेजी के साथ 548 रुपए के लेवल पर पहुंच गया।
ITI शेयरों में 5 दिनों में ही 279% तक की तेजी आ चुकी है। इस दौरान निवेश करीब 3 गुना हो गया है। 1 महीने में 62%, 6 महीनों में 66%, 1 साल में 72% और 5 साल में 427% रिटर्न दे चुका है।
आईटीआई शेयर में तेजी की कोई ज्यादा खास वजह नहीं है। सिर्फ इसके ट्रेडिंग वॉल्यूम में लगातार तेजी आ रही है। पिछले महीने कंपनी से इस तेजी को लेकर सवाल भी पूछे गए थे।
आईटीआई ने शेयरों में तेजी को लेकर जवाब दिया था कि उसकी तरफ से कोई घोषणा नहींकी गई है। डिस्क्लेमर भी दिया था कि शेयर प्राइस में एक्शन से कंपनी का कोई लेना-देना ही नहीं है।
ITI Ltd ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया था, उसके नेतृत्व वाला कंसॉर्शियम मिडिल माइल नेटवर्क के लिए भारतनेट प्रोजेक्ट्स में 3,022 करोड़ के ऑर्डर के लिए एल1 बिडर बना।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।