HMPV वायरस का असर बाजार पर देखने को मिल रहा है। एक्सिस डायरेक्ट ने Godrej Agrovet के शेयर को 15 दिनों के लिहाज से खरीदने की सलाह दी है। टारगेट 900 रु, स्टॉपलॉस- 725 रु दिया है।
Image credits: Freepik
Hindi
2. Alembic Pharma Share Price Target
बाजार के बिगड़े मूड में एक्सिस डायरेक्ट ने Alembic Pharma के शेयर पर दांव लगाने की सलाह दी है। 15 दिनों के लिहाज से इसका टारगेट 1,170 रुपए और स्टॉपलॉस 1,050 रुपए का दिया है।
Image credits: Freepik@Tenso
Hindi
3. Vijaya Diagnostic Share Price Target
ब्रोकरेज फर्म HDFC सिक्योरिटीज ने गिरावट भरे माहौल में Vijaya Diagnostic के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। 10 दिनों के लिए शेयर का टारगेट 1,210 रुपए और स्टॉपलॉस 1,073 रु दिया है।
Image credits: Freepik@madushankalm
Hindi
4. Aegis Logistics Share Price Target
एक्सिस डायरेक्ट ने Aegis Logistics के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। 15 दिनों के लिहाज से इस शेयर का टारगेट 1,000 रुपए और स्टॉपलॉस 840 रुपए दिया है।
Image credits: Freepik@logoland.kamrul
Hindi
5. Asian Energy Share Price Target
बाजार की गिरावट के बीच एक्सिस डायरेक्ट एशियन एनर्जी के शेयर में दांव लगाने की सलाह दी है। अगले 15 दिन के लिए शेयर का टारगेट प्राइस 445 रुपए और स्टॉपलॉस 397.5 रुपए का दिया है।
Image credits: Freepik@mockupdaddy-com
Hindi
नोट
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।