Hindi

गिरावट देख घबरा गए क्या? मालामाल बनाने का दम रखता है ये Bank Stock

Hindi

HDFC Bank Share में गिरावट क्यों

देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC के शेयर में सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान गिरावट देखने को मिल रही है, जो दिसंबर तिमाही के बिजनेस अपडेट जारी होने के बाद से बनी हुई है।

Image credits: Getty
Hindi

HDFC Bank Share Price

शुक्रवार को HDFC Bank का शेयर करीब 2.5% की गिरावट के साथ बंद हुआ था। सोमवार, 6 जनवरी को शेयर सुबह 10.30 बजे तक 0.79% लुढ़कर 1,735.45 रुपए पर ट्रेड कर रहा है।

Image credits: Getty
Hindi

HDFC Bank Q3 बिजनेस अपडेट

अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में बैंक का ग्रॉस एडवांस तिमाही आधार पर 0.9% और सालाना 3% बढ़ा है। डिपॉजिट तिमाही- 2.5% और सालाना- 15.8% बढ़ा है। CASA डिपॉजिट इस तिमाही 1.2% घटा है।

Image credits: Freepik
Hindi

HDFC Bank Share Price Target

Q3 बिजनेस अपडेट के बाद HDFC बैंक शेयर को लेकर ब्रोकरेज फर्म नोमुरा और जेफरीज ने इस पर नोट जारी किया है। Nomura ने न्यूट्रल राय पर शेयर का टारगेट प्राइस 1870 रुपए प्रति शेयर दिया है

Image credits: Pexels
Hindi

HDFC Bank Share Future

ब्रोकरेज फर्म Jefferies ने शेयर पर बाय रेटिंग देते हुए टारगेट 2,120 रुपए दिया है। ब्रोकरेज ने कहा कि वैल्यूएशन ने सुस्त ग्रोथ के बाद कम पुलबैक से लोन ग्रोथ में नरमी की उम्मीद है।

Image credits: Freepik@afzal1212
Hindi

HDFC Bank शेयर क्यों खरीदें

4 में से 3 साल में HDFC Bank शेयर का रिटर्न 10% से कम रहा है। 2024 में इसमें अच्छी ग्रोथ देखने को मिली। 48 एनालिस्ट्स की कवरेज में से 41 ने बाय रेटिंग और बाकी ने होल्ड रेटिंग दी है

Image credits: Freepik@Flowo
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik

इग्नोर मत करना पैसा बनाने वाले 7 STOCKS, आने वाली है तेजी!

फटाफट खरीद लें सोना, प्रयागराज से लेकर पटना तक Gold सस्ता, जानें रेट्स

OYO में रूम पाना अब कपल के लिए नहीं होगा आसान, पूरी करनी होगी ये शर्त

दोनों हाथों से समेटेंगे पैसा,इस हफ्ते खुलेंगे 7 IPO..6 की लिस्टिंग भी