Hindi

इग्नोर मत करना पैसा बनाने वाले 7 STOCKS, आने वाली है तेजी!

Hindi

1. ITC Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने ITC के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट 595 रुपए प्रति शेयर दिया है, जो मौजूदा भाव से करीब 23% ज्यादा है।

Image credits: Freepik@vladislavgrohin
Hindi

2. JSW Energy Share Price Target

ब्रोकरेज हेम सिक्योरिटीज ने जेएसडब्ल्यू एनर्जी के शेयरों में बाय रेटिंग दी है। इसका टारगेट 744 रुपए प्रति शेयर दिया है, जो मौजूदा भाव से करीब 17% अधिक है।

Image credits: Freepik@gfxshakibhowlader
Hindi

3. Lupin Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म Emkay ने ल्यूपिन के शेयर को लॉन्ग टर्म के लिए खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 2,750 रुपए प्रति शेयर दिया है, जो मौजूदा भाव से करीब 16% ज्यादा है।

Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi

4. Canara Bank Share Price Target

हेम सिक्योरिटीज की अगली चॉइस केनरा बैंक है। जिसके शेयर को 118 रुपए के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है। इस शेयर से करीब 16% का रिटर्न मिल सकता है।

Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi

5. Polycab India Share Price Target

शेयरखान ने पॉलीकैब इंडिया के शेयर को लॉन्ग टर्म के लिए पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 8,300 रुपए बताया है, जो मौजूदा भाव से करीब 15% ज्यादा है।

Image credits: Freepik@vladislavkorotko
Hindi

6. Metro Brands Share Price Target

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने मेट्रोल ब्रांड्स के शेयर में दांव लगाने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 1,460 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव से करीब 15% ऊपर तक जा सकता है।

Image credits: Freepik@chamithamalkagraphics
Hindi

7. APL Apollo Tubes Share Price Target

शेयरखान ने एपीएल अपोलो ट्यूब्स को खरीदने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 1,850 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव से करीब 14% ज्यादा है।

Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik

फटाफट खरीद लें सोना, प्रयागराज से लेकर पटना तक Gold सस्ता, जानें रेट्स

OYO में रूम पाना अब कपल के लिए नहीं होगा आसान, पूरी करनी होगी ये शर्त

दोनों हाथों से समेटेंगे पैसा,इस हफ्ते खुलेंगे 7 IPO..6 की लिस्टिंग भी

Gold: खरीदने जा रहे सोना, जरा ठहरें! जान लें इस हफ्ते कितने बढ़ गए रेट