हफ्ते के शुरुआती दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार में भारी गिरावट है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही भारी बिकवाली के चलते लाल निशान पर हैं।
Image credits: freepik
Hindi
सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान पर
सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान पर हैं। निफ्टी PSU बैंक इंडेक्स में 3.35%, निफ्टी मेटल इंडेक्स 2.66% और ऑटो इंडेक्स 1.68% लुढ़क गया है। जानते हैं बाजार में गिरावट की बड़ी वजहें।
Image credits: Freepik@EyeEm
Hindi
वजह नंबर 1
भारत में अब तक HMPV के तीन केस मिल चुके हैं। इनमें दो बेंगलुरू और एक गुजरात में है। ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस के तेजी से फैलने की खबर के चलते शेयर बाजार सहम गया है।
Image credits: freepik
Hindi
वजह नंबर 2
निवेशक फिलहाल तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) के नतीजों का इंतजार कर रहे हैं। इसके लिए वो काफी सतर्क हैं। बड़ी कंपनियों के नतीजों के बाद ही निवेशक नया इन्वेस्टमेंट करेंगे।
Image credits: freepik
Hindi
वजह नंबर 3
ग्लोबल लेवल पर बाजार में कमजोरी का असर भारतीय बाजारों पर भी पड़ा है। एशियाई शेयर बाजार जहां 1.4% तक टूटे।
Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi
वजह नंबर 4
इसके अलावा अमेरिकी डॉलर में मजबूती, ऊंची बॉन्ड यील्ड के चलते भी भारतीय शेयर बाजारों में दबाव दिख रहा है।
Image credits: Freepik
Hindi
वजह नंबर 5
क्रूड ऑयल (कच्चे तेल) की कीमतों में उछाल के चलते ग्लोबल बाजारों पर प्रेशर बना हुआ है। अक्टूबर, 2024 के बाद से क्रूड ऑयल की कीमतें सबसे ऊंचे लेवल पर हैं।
Image credits: Freepik@art-pik
Hindi
वजह नंबर 6
सोमवार 6 जनवरी को विदेशी निवेशकों ने शेयर बाजार में जमकर बिकवाली की, जिसके दबाव में मार्केट बिखर गया। जनवरी, 2025 में इन निवेशकों ने 4285 करोड़ रुपए की बिकवाली की है।