Hindi

हफ्ते में चाहिए 70 घंटे काम, पर सैलरी की बात पर पीछे हटी ये IT कंपनी

Hindi

Infosys नहीं बढ़ाएगी कर्मचारियों की सैलरी

हफ्ते में 70 घंटे काम करने की बात कहने वाले नारायण मूर्ति की कंपनी अब कर्मचारियों की सैलरी बढ़ाने के मामले में हाथ पीछे खींच रही है।

Image credits: Social media
Hindi

तीसरी तिमाही में नहीं होगा कर्मचारियों का इन्क्रीमेंट

Infosys ने हाल ही में कर्मचारियों की सैलरी बढ़ाने का प्रपोजल टाल दिया है। मतलब अब चौथी तिमाही में ही इस पर कुछ बात बन सकती है।

Image credits: freepik
Hindi

इन्फोसिस में आखिरी बार कब बढ़ी थी सैलरी

बता दें कि इन्फोसिस में आखिरी बार कर्मचारियों का वेतन नवंबर, 2023 में बढ़ाया गया था। यानी एक साल से भी ज्यादा समय से वहां इन्क्रीमेंट नहीं हुआ है।

Image credits: Social Media
Hindi

Infosys ने क्यों टाली वेतन वृद्धि

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार ग्लोबल डिमांड में अनिश्चितता और आईटी सर्विसेज पर खर्च में कमी के चलते फिलहाल कंपनी ने सैलरी इन्क्रीमेंट टाल दिया है।

Image credits: Social Media
Hindi

इन्फोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति करते हैं 70 घंटे काम की वकालत

बता दें कि इन्फोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति चाहते हैं कि भारत में कर्मचारी हफ्ते में 70 घंटे काम करें। हालांकि, जब कर्मचारियों की सैलरी बढ़ाने की बात आई तो कंपनी पीछे हट गई।

Image credits: Getty
Hindi

भारत को नंबर वन बनाने के लिए कड़ी मेहनत जरूरी

नारायण मूर्ति का मानना है कि युवाओं को इस बात को समझना होगा कि कड़ी मेहनत के बिना भारत को नंबर वन नहीं बनाया जा सकता। इसलिए यूथ को ज्यादा से ज्यादा काम करना होगा।

Image credits: Getty
Hindi

बहुत से लोग नारायण मूर्ति की बात से सहमत नहीं

हालांकि, बहुत से लोग नारायण मूर्ति की इस बात से सहमत नहीं हैं। वहीं, कुछ लोग उनकी बात का सपोर्ट भी कर चुके हैं।

Image credits: Getty
Hindi

दूसरी तिमाही में इन्फोसिस को हुआ था 6506 करोड़ का प्रॉफिट

बता दें कि दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में इन्फोसिस का नेट प्रॉफिट 2.2% बढ़कर 6506 करोड़ रुपए रहा। हालांकि, ये उसकी उम्मीदों के हिसाब से कम था।

Image credits: Getty

बल्ले-बल्ले ! शेयर बाजार क्रैश लेकिन इस PSU STOCK ने करा दी ऐश

HMPV वायरस या फिर इन 6 कारणों से ठंड में कांप गया शेयर बाजार?

HMPV वायरस भी इन 5 शेयरों का कुछ नहीं उखाड़ पाएगा, छापते रहेंगे पैसा!

17% तेजी के साथ रॉकेट बना टेलिकॉम शेयर, इन 10 Stocks ने भी छापे नोट