हफ्ते में 70 घंटे काम करने की बात कहने वाले नारायण मूर्ति की कंपनी अब कर्मचारियों की सैलरी बढ़ाने के मामले में हाथ पीछे खींच रही है।
Infosys ने हाल ही में कर्मचारियों की सैलरी बढ़ाने का प्रपोजल टाल दिया है। मतलब अब चौथी तिमाही में ही इस पर कुछ बात बन सकती है।
बता दें कि इन्फोसिस में आखिरी बार कर्मचारियों का वेतन नवंबर, 2023 में बढ़ाया गया था। यानी एक साल से भी ज्यादा समय से वहां इन्क्रीमेंट नहीं हुआ है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार ग्लोबल डिमांड में अनिश्चितता और आईटी सर्विसेज पर खर्च में कमी के चलते फिलहाल कंपनी ने सैलरी इन्क्रीमेंट टाल दिया है।
बता दें कि इन्फोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति चाहते हैं कि भारत में कर्मचारी हफ्ते में 70 घंटे काम करें। हालांकि, जब कर्मचारियों की सैलरी बढ़ाने की बात आई तो कंपनी पीछे हट गई।
नारायण मूर्ति का मानना है कि युवाओं को इस बात को समझना होगा कि कड़ी मेहनत के बिना भारत को नंबर वन नहीं बनाया जा सकता। इसलिए यूथ को ज्यादा से ज्यादा काम करना होगा।
हालांकि, बहुत से लोग नारायण मूर्ति की इस बात से सहमत नहीं हैं। वहीं, कुछ लोग उनकी बात का सपोर्ट भी कर चुके हैं।
बता दें कि दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में इन्फोसिस का नेट प्रॉफिट 2.2% बढ़कर 6506 करोड़ रुपए रहा। हालांकि, ये उसकी उम्मीदों के हिसाब से कम था।