Hindi

पहली फुर्सत में बेच दो ये बैंकिंग शेयर! जानें कहां तक गिर सकता है भाव

Hindi

करूर वैश्य बैंक पर नेगेटिव रेटिंग

6 जनवरी को शेयर बाजार में भारी गिरावट दिखी। सेंसेक्स-निफ्टी दोनों ही टूट गए। इस दौरान ब्रोकरेज फर्म जियोजित फाइनेंशियल ने करूर वैश्य बैंक को लेकर Reduce रेटिंग दी है।

Image credits: Getty
Hindi

करंट प्राइस से 8% नीचे आ सकता है स्टॉक

ब्रोकरेज फर्म ने Karur Vysya Bank का नया टारगेट प्राइस 201 रुपए कर दिया है। यानी ये लक्ष्य सोमवार की क्लोजिंग के बाद 8% कम है।

Image credits: freepik
Hindi

क्यों नहीं दिख रही शेयर में इम्प्रूवमेंट की गुंजाइश

ब्रोकरेज हाउस की रिपोर्ट में कहा गया है कि करूर वैश्य बैंक का लोन ग्रोथ रेट और रिटर्न मीट्रिक पीक पर है। ऐसे में इसमें आगे इम्प्रूवमेंट की गुंजाइश कम दिख रही है।

Image credits: freepik@Racool_studio
Hindi

6 जनवरी को 2.10% की गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर

बता दें कि 6 जनवरी को करूर वैश्य बैंक का शेयर 2.10% की गिरावट के साथ 217.94 रुपए पर बंद हुआ। एक समय स्टॉक 215 रुपए तक गिर गया था।

Image credits: freepik
Hindi

52 वीक हाई एंड लो लेवल

Karur Vysya Bank का 52 वीक हाइएस्ट लेवल 246 रुपए है। वहीं, एक साल में इसका सबसे निचला लेवल 161.30 रुपए का है।

Image credits: pinterest
Hindi

Karur Vysya Bank के मार्केट कैप में भी गिरावट

गिरावट के चलते बैंक के मार्केट कैप में भी कमी आई है। 6 जनवरी को इसका कुल वैल्यूएशन 17,542 करोड़ रुपए पहुंच गया। इसके शेयर की फेस वैल्यू 2 रुपए है।

Image credits: freepik
Hindi

आखिरी बार जून, 2018 में कंपनी ने दिया था बोनस

Karur Vysya Bank ने आखिरी बार 25 जून, 2018 को बोनस शेयर का ऐलान किया था। इस दौरान 1:10 के अनुपात में बोनस शेयर बांटे गए। मतलब हर 10 शेयर के बदले 1 शेयर दिया गया था।

Image credits: Freepik@EyeEm
Hindi

शेयरधारकों को कई बार बोनस दे चुकी कंपनी

Karur Vysya Bank ने सितंबर 2010, मई 2006, अप्रैल 2002 और मार्च 1995 में भी अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर बांटे हैं।

Image credits: freepik
Hindi

Disclaimer

खबर में दी गई सलाह ब्रोकरेज फर्म की निजी राय है। वेबसाइट या मैनेजमेंट का इसके लिए जवाबदेह नहीं है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: freepik

हफ्ते में चाहिए 70 घंटे काम, पर सैलरी की बात पर पीछे हटी ये IT कंपनी

बल्ले-बल्ले ! शेयर बाजार क्रैश लेकिन इस PSU STOCK ने करा दी ऐश

HMPV वायरस या फिर इन 6 कारणों से ठंड में कांप गया शेयर बाजार?

HMPV वायरस भी इन 5 शेयरों का कुछ नहीं उखाड़ पाएगा, छापते रहेंगे पैसा!