6 जनवरी को शेयर बाजार में भारी गिरावट दिखी। सेंसेक्स-निफ्टी दोनों ही टूट गए। इस दौरान ब्रोकरेज फर्म जियोजित फाइनेंशियल ने करूर वैश्य बैंक को लेकर Reduce रेटिंग दी है।
ब्रोकरेज फर्म ने Karur Vysya Bank का नया टारगेट प्राइस 201 रुपए कर दिया है। यानी ये लक्ष्य सोमवार की क्लोजिंग के बाद 8% कम है।
ब्रोकरेज हाउस की रिपोर्ट में कहा गया है कि करूर वैश्य बैंक का लोन ग्रोथ रेट और रिटर्न मीट्रिक पीक पर है। ऐसे में इसमें आगे इम्प्रूवमेंट की गुंजाइश कम दिख रही है।
बता दें कि 6 जनवरी को करूर वैश्य बैंक का शेयर 2.10% की गिरावट के साथ 217.94 रुपए पर बंद हुआ। एक समय स्टॉक 215 रुपए तक गिर गया था।
Karur Vysya Bank का 52 वीक हाइएस्ट लेवल 246 रुपए है। वहीं, एक साल में इसका सबसे निचला लेवल 161.30 रुपए का है।
गिरावट के चलते बैंक के मार्केट कैप में भी कमी आई है। 6 जनवरी को इसका कुल वैल्यूएशन 17,542 करोड़ रुपए पहुंच गया। इसके शेयर की फेस वैल्यू 2 रुपए है।
Karur Vysya Bank ने आखिरी बार 25 जून, 2018 को बोनस शेयर का ऐलान किया था। इस दौरान 1:10 के अनुपात में बोनस शेयर बांटे गए। मतलब हर 10 शेयर के बदले 1 शेयर दिया गया था।
Karur Vysya Bank ने सितंबर 2010, मई 2006, अप्रैल 2002 और मार्च 1995 में भी अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर बांटे हैं।
खबर में दी गई सलाह ब्रोकरेज फर्म की निजी राय है। वेबसाइट या मैनेजमेंट का इसके लिए जवाबदेह नहीं है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।