ब्रोकरेज फर्म CLSA ने ONGC शेयर पर हाई कन्विक्शन आउटपरफॉर्म रेटिंग देते हुए इसका टारगेट 360 रुपए बताया है। तेल और गैस उत्पादन कंपनी के शेयर में 10-20% की तेजी की उम्मीद है।
ब्रोकरेज फर्म सिटी (Citi) ने इंद्रप्रस्थ गैस (IGL) के शेयर में बाय रेटिंग दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 450 रुपए दिया है। अभी शेयर 431.40 रुपए पर कारोबार कर रहा है।
ब्रोकरेज फर्म सिटी ने टाइटन शेयर पर न्यूट्रल रेटिंग देते हुए टारगेट प्राइस 3,600 रुपए बताया है। ज्वैलरी सेगमेंट में मजबूत डिमांड और 26% की बढ़ोतरी से रिपोर्ट में पॉजिटिव संकेत हैं।
ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने मैक्रोटेक डेवलपर्स के शेयर में निवेश की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 1,600 रुपए दिया है। तीसरी तिमाही में कंपनी ने 4,510 करोड़ की हाईएस्ट प्री-सेल्स की है
ब्रोकरेज फर्म इक्विरस ने अरविंद फैशंस के शेयर पर दांव लगाने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 753 रुपए दिया है। रिपोर्ट में कंपनी के मुनाफे और एसेट-लाइट मॉडल की तारीफ हुई है।
ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने जोमैटो के शेयर को होल्ड करने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 18% घटाकर 275 रुपए प्रति शेयर कर दिया है। कॉम्पटिशन के चलते प्रॉफिट पर असर पड़ सकता है।
ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने अल्ट्राटेक, श्रीसीमेंट, अंबुजा और रेमको शेयर पर दांव लगाने की सलाह दी है। वहीं, ACC और Nuvoco शेयर पर न्यूट्रल और डालमिया की रेटिंग रेड्यूस की है।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।