Hindi

चकाचक होगा पोर्टफोलियो! जान लें कौन सा शेयर है खरीदें, कौन सा बेच दें

Hindi

1. ONGC Share

ब्रोकरेज फर्म CLSA ने ONGC शेयर पर हाई कन्विक्शन आउटपरफॉर्म रेटिंग देते हुए इसका टारगेट 360 रुपए बताया है। तेल और गैस उत्पादन कंपनी के शेयर में 10-20% की तेजी की उम्मीद है।

Image credits: Facebook
Hindi

2. IGL Share

ब्रोकरेज फर्म सिटी (Citi) ने इंद्रप्रस्थ गैस (IGL) के शेयर में बाय रेटिंग दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 450 रुपए दिया है। अभी शेयर 431.40 रुपए पर कारोबार कर रहा है।

Image credits: Freepik@EyeEm
Hindi

3. Titan Share

ब्रोकरेज फर्म सिटी ने टाइटन शेयर पर न्यूट्रल रेटिंग देते हुए टारगेट प्राइस 3,600 रुपए बताया है। ज्वैलरी सेगमेंट में मजबूत डिमांड और 26% की बढ़ोतरी से रिपोर्ट में पॉजिटिव संकेत हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

4. Macrotech Developers Share

ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने मैक्रोटेक डेवलपर्स के शेयर में निवेश की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 1,600 रुपए दिया है। तीसरी तिमाही में कंपनी ने 4,510 करोड़ की हाईएस्ट प्री-सेल्स की है

Image credits: Freepik
Hindi

5. Arvind Fashions Share

ब्रोकरेज फर्म इक्विरस ने अरविंद फैशंस के शेयर पर दांव लगाने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 753 रुपए दिया है। रिपोर्ट में कंपनी के मुनाफे और एसेट-लाइट मॉडल की तारीफ हुई है।

Image credits: Freepik@abdulmoizjaangda
Hindi

6. Zomato Share

ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने जोमैटो के शेयर को होल्ड करने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 18% घटाकर 275 रुपए प्रति शेयर कर दिया है। कॉम्पटिशन के चलते प्रॉफिट पर असर पड़ सकता है।

Image credits: X Twitter
Hindi

7. सीमेंट सेक्टर के स्टॉक्स में बाय रेटिंग

ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने अल्‍ट्राटेक, श्रीसीमेंट, अंबुजा और रेमको शेयर पर दांव लगाने की सलाह दी है। वहीं, ACC और Nuvoco शेयर पर न्यूट्रल और डालमिया की रेटिंग रेड्यूस की है।

Image credits: Freepik@KSerg
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik@Zivlex

क्या आपके पास भी है 250 रुपए वाला ये शेयर, तुरंत बेच दें, वरना...

इन 10 Stock ने मचाया धमाल, इंजीनियरिंग कंपनी के शेयर में 11% का उछाल

Good News: सोने की रफ्तार पर लगा ब्रेक, आज फिर सस्ता हुआ गोल्ड

करोड़पति बना सकती है सुबह-शाम की चाय,सिर्फ एक ट्रिक से