अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की हल्दी सेरेमनी 8 जुलाई को हुई। अनंत अंबानी की होनेवाली दुल्हनिया राधिका पीले रंग की ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
हल्दी की रस्म के लिए राधिका ने अनामिका खन्ना द्वारा डिजाइन किया पीले रंग का लहंगा पहना। इसमें राधिका का लुक देखते ही बन रहा था।
राधिका के इस लहंगे के अलावा सबसे खास बात उनके उस दुपट्टे में थी, जिसे असली मोगरा के फूलों से तैयार किया गया था।
राधिका मर्चेंट के दुपट्टे में सफेद मोगरा के फूलों के अलावा बॉर्डर पर पीले कलर के गेंदे के फूल लगाए गए थे।
इसके अलावा अनंत अंबानी की होनेवाली दुल्हनिया ने अपने लुक को सुंदर फूलों की ज्वेलरी, चोकर नेकपीस और मैचिंग ईयररिंग्स से कम्पलीट किया।
राधिका-अनंत की हल्दी सेरेमनी में नीता अंबानी भी बेहद खूबसूरत लगीं। वो एंटीक-गोल्ड ड्रेस में नजर आईं।
नीता अंबानी की इस ड्रेस को खासतौर पर मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने तैयार किया।
NEET-UP पुलिस परीक्षा ही नहीं..देश का बजट भी हो चुका Leak, जानें कब
Haldi में अनंत अंबानी की साली ने ढाया कहर, अंजलि के सामने सब लगे फीके
4 साल में 1 लाख परसेंट से ज्यादा रिटर्न, 15 स्टॉक्स ने बनाया करोड़पति
अनंत अंबानी की हल्दी में यूं दिखे चाचा-चाची, रंगे-पुते नजर आए रणवीर