Hindi

Haldi में अनंत की होनेवाली दुल्हनिया ने पहनी 1 खास चीज, देखें PHOTO

Hindi

पीले रंग की ड्रेस में बेहद खूबसूरत लगीं Radhika Merchant

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की हल्दी सेरेमनी 8 जुलाई को हुई। अनंत अंबानी की होनेवाली दुल्हनिया राधिका पीले रंग की ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

राधिका ने पहना अनामिका खन्ना का डिजाइनर लहंगा

हल्दी की रस्म के लिए राधिका ने अनामिका खन्ना द्वारा डिजाइन किया पीले रंग का लहंगा पहना। इसमें राधिका का लुक देखते ही बन रहा था।

Image credits: Instagram
Hindi

राधिका के दुपट्टे में थी एक खास बात

राधिका के इस लहंगे के अलावा सबसे खास बात उनके उस दुपट्टे में थी, जिसे असली मोगरा के फूलों से तैयार किया गया था।

Image credits: Instagram
Hindi

दुपट्टे को मोगरा के अलावा गेंदे के फूलों से किया तैयार

राधिका मर्चेंट के दुपट्टे में सफेद मोगरा के फूलों के अलावा बॉर्डर पर पीले कलर के गेंदे के फूल लगाए गए थे।

Image credits: Instagram
Hindi

हल्दी की रस्म में बेहद खूबसूरत लगीं अनंत की होनेवाली दुल्हनिया

इसके अलावा अनंत अंबानी की होनेवाली दुल्हनिया ने अपने लुक को सुंदर फूलों की ज्वेलरी, चोकर नेकपीस और मैचिंग ईयररिंग्स से कम्पलीट किया।

Image credits: Instagram
Hindi

एंटीक-गोल्ड ड्रेस में दिखीं नीता अंबानी

राधिका-अनंत की हल्दी सेरेमनी में नीता अंबानी भी बेहद खूबसूरत लगीं। वो एंटीक-गोल्ड ड्रेस में नजर आईं।

Image credits: Instagram
Hindi

मनीष मल्होत्रा की डिजाइनर ड्रेस में छा गईं Nita Ambani

नीता अंबानी की इस ड्रेस को खासतौर पर मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने तैयार किया। 

Image credits: Instagram

NEET-UP पुलिस परीक्षा ही नहीं..देश का बजट भी हो चुका Leak, जानें कब

Haldi में अनंत अंबानी की साली ने ढाया कहर, अंजलि के सामने सब लगे फीके

4 साल में 1 लाख परसेंट से ज्यादा रिटर्न, 15 स्टॉक्स ने बनाया करोड़पति

अनंत अंबानी की हल्दी में यूं दिखे चाचा-चाची, रंगे-पुते नजर आए रणवीर