Business News

राजस्थान की CM बन सकती है ये महिला लीडर, पास में गाड़ी तक नहीं

Image credits: Getty

राजस्थान में भाजपा की जीत

भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान की 199 सीटों में से 101 सीटें जीतकर बहुमत हासिल की है। पार्टी की कद्दावर नेता और राजस्‍थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे 5वीं बार झालरापाटन से जीती हैं।

Image credits: social media

वसुंधरा राजे के पास कितना पैसा है

वसुंधरा राजे मुख्‍यमंत्री की रेस में भी शामिल हैं। नामांकन के हलफनामे के मुताबिक, उनके पास कुल 5.50 करोड़ रुपए की संपत्ति है। पिछले चुनाव में उनकी संपत्ति 4.54 करोड़ रुपए था।

Image credits: social media

वसुंधरा राजे ने कहां जमा किया है पैसा

राजस्‍थान की पूर्व सीएम के पास साल 2018 में सिर्फ 1.29 लाख रुपए कैश था, जो 2023 में दो लाख पांच हजार रुपए हो गया है। उनके नाम जयपुर SBI में 11 लाख 58 हजार 555 रुपए जमा है।

Image credits: socail media

वसुंधरा राजे के पास कितना सोना-चांदी

चुनावी हल्‍फनामें में वसुंधरा राजे ने बताया कि उनके पास 3Kg से ज्यादा सोना और 15 किलो से ज्यादा चांदी है। इसकी अच्छी खासी वैल्यू है।

Image credits: social media

वसुंधरा राजे की ज्वेलरी की कीमत

पूर्व सीएम के पास 3,179 ग्राम गोल्ड ज्वेलरी है, जिसकी कीमत 1 करोड़ 92 लाख 93 हजार 351 रु. है। 15 किलो चांदी के आभूषण-बर्तन की कीमत हल्‍फनामें में 11 लाख 19 हजार रुपए बताया गया है।

Image credits: social media

वसुंधरा राजे के पास कौन सी कार है

हलफनामे के अनुसार, वसुंधरा राजे के पास एक भी कार या गाड़ी नहीं है। उनके ऊपर कोई कर्ज भी नहीं है। पिछले चुनाव 2018 में उन पर 5 लाख रुपए का कर्ज था।

Image credits: social media

वसुंधरा राजे का पॉलिटिकल करियर

झालरापाटन विधानसभा सीट से 5वीं बार विधायक बनीं हैं। झालावाड़ से वे सांसद भी रह चुकी हैं। 2003 में पहली बार राजस्थान की सीएम बनीं और 2013 में दोबारा से मुख्यमंत्री बनाई गईं।

Image credits: Our own