Hindi

Ratan Tata की वो हॉबी जो उन्हें बनाती है सबसे खास, इस चीज के थे दीवाने

Hindi

रतन टाटा नहीं रहे

दिग्‍गज उद्योगपति रतन टाटा (Ratan Tata) का बुधवार शाम 86 साल की उम्र में निधन हो गया। मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्‍पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन से देश में शोक की लहर है।

Image credits: social media
Hindi

दरियादिल इंसान थे रतन टाटा

रतन टाटा जैसी शख्सियत पाना हर किसी के बस की बात नहीं है। बिजनेस सेक्टर में उनकी अलग ही पहचान थी। उनकी कई बातें बेहद दिलचस्प और उन्हें सबसे अलग बनाती हैं।

Image credits: social media
Hindi

रतन टाटा का स्वभाव कैसा था

रतन टाटा काम को पूजा की तरह मानते थे। वह हमेशा छोटो को इज्जत दिया करते थे। उनकी सबसे बड़ी खासियत थी कि हमेशा शांत और सौम्य रहते थे। छोटे कर्मचारियों से प्यार से ही मिलते थे।

Image credits: social media
Hindi

हर किसी को साथ लेकर चलना जरूरी- रतन टाटा

रतन टाटा कहते थे कि सफलता के लिए किसी काम की शुरुआत अकेले कर सकते हैं लेकिन उसे ऊंचाईयों पर पहुंचाने के लिए हमेशा लोगों के साथ की जरूरत होगी। सभी को लेकर ही दूर तक चल सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

रतन टाटा को डॉग्स से प्यार

रतन टाटा को जानवरों से काफी लगाव था। खासकर स्ट्रे डॉग्स से उनका बॉन्ड अलग ही था। कई गैर सरकारी संगठनों और Animal Shelters में उद्योगपति दान भी किया करते थे।

Image credits: Facebook
Hindi

स्टूडेंट्स की मदद करते थे रतन टाटा

रतन टाटा गरीब स्टूडेंट्स की हमेशा मदद करते थे। उनका ट्रस्ट ऐसे बच्चों को स्कॉलरशिप भी देता है। JN Tata Endowment, Sir Ratan Tata Scholarship, Tata Scholarship दी जाती है।

Image credits: social media
Hindi

रतन टाटा की हॉबी

रतन टाटा हमेशा सिंपल लाइफ जीते थे। उन्हें कई चीजों का शौक था। उन्हें कार ड्राइव करने से लेकर पियानो बजाना अच्छा लगता था। वो विमान भी उड़ाया करते थे, जो उनका फेवरेट काम भी था।

Image credits: social media
Hindi

पूरी लाइफ क्या करना चाहते थे रतन टाटा

Tata Sons से रिटायरमेंट के बाद रतन टाटा ने कहा था कि अब बाकी जिंदगी शौक पूरे करना चाहते हैं। वह पियानों बजाना चाहते थे और विमान उड़ाकर रिटायरमेंट उम्र जीना चाहते थे।

Image Credits: Facebook