इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्प लिमिटेड ने मनोज कुमार दुबे को चेयरमैन, एमडी और सीईओ नियुक्त किया है। बुधवार को शेयर करीब 1% की तेजी के साथ 153.12 रुपए पर बंद हुआ।
अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के एक ग्रुप से बातचीत कर रही है, जिसमें अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी और कतर इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी जैसे वेल्थ फंड शामिल हैं।
Larsen and Toubro Ltd को 1,000 करोड़ रुपए का बड़ा ऑर्डर मिला है। 1,200 MTPD फर्टिलाइजर प्लांट लगाने के लिए यह कॉन्टैक्ट मिला है। बुधवार को शेयर 3,491.80 रुपए पर बंद हुआ।
कंपनी ने जानकारी दी कि Competition Commission of India (CCI) ने पतंजली आयुर्वेद के आयुर्वेद और पर्सनल केयर बिजनेस को खरीदने की मंजूरी दे दी है। गुरुवार को असर दिख सकता है
कंपनी ने जानकारी दी कि हर साल फैक्ट्री करीब 10,000 टन ब्रिटानिया लाफिंग काऊ चीज प्रोडक्ट्स बनाएगी। ब्रिटानिया और बेल ग्रुप ने देश में लोकल चीज बनाने में पार्टनरशिप को मजबूत किया है
बुधवार को कंपनी ने जानकारी दी कि उसे 2,091 करोड़ रुपए का बड़ा ऑर्डर मिला है। बुधवार को शेयर 0.6% बढ़कर 429 रुपए पर बंद हुआ। गुरुवार को शेयर पर असर दिख सकता है।
कंपनी ने एक्सचेंज पर जानकारी दी कि CCI ने JMFARC में 856 करोड़ रु में 71.79% हिस्सा खरीदने को मंजूरी दे दी है। पहले फेज में JMFCSL में 42.99% हिस्सा 1282Cr में लेने की मंजूरी दी है
कंपनी ने एक्सचेंज पर बुधवार को बताया कि सोनाटा सॉफ्टवेयर ने iNube Software Solutions से स्ट्रैटेजिक डील की है। ये डील डिजिटल इंश्योरेंस प्लेटफॉर्म के लिए है। अभी शेयर 577 रु पर है।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।