Hindi

1 साल तक होल्ड कर लें 8 STOCKS, हो सकता है जबरदस्त PROFIT

Hindi

1. SBI Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने करीब 2 महीने के लिए SBI के शेयर में दांव लगाने की सलाह दी है। इसका पहला टारगेट 825 रुपए और दूसरा टारगेट 860 रुपए दिया है। 730 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है।

Image credits: Getty
Hindi

2. DLF Share Price Target

शेयरखान ने रियल्टी स्टॉक DLF में 6-8 हफ्ते के लिए खरीदारी की सलाह दी है। इसका पहला टारगेट 900 रुपए और दूसरा टारगेट 975 रुपए है। 750 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन रखना है।

Image credits: Freepik@elef89
Hindi

3. HUDCO Share Price Target

ब्रोकरेज शेयरखान PSU स्टॉक HUDCO में बाय की सलाह दी है। 2 महीने के लिए इस शेयर का पहला टारगेट 260 रुपए और दूसरा 277 रुपए का दिया है। इसमें 185 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन रखना है।

Image credits: Freepik@LKA
Hindi

4. ICICI Bank Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने ICICI बैंक के शेयर में बाय की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 1 साल के लिए 1,400 रुपए दिया है।

Image credits: Freepik@JJgfx
Hindi

5. Zomato Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal ने जोमैटो के शेयर में खरीदारी की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस एक साल के लिए 300 रुपए प्रति शेयर दिया है।

Image credits: X Twitter
Hindi

6. Kaynes Share Price Target

मोतीलाल ओसवाल ने Kaynes को पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 5,550 रुपए प्रति शेयर दिया है। मौजूदा भाव से इस शेयर से करीब 6 परसेंट का मुनाफा मिल सकता है।

Image credits: Freepik@Chano_1_Na
Hindi

7. Granules Share Price Target

ब्रोकरेज मोतीलाल ओसवाल ने Granules पर बाय की सलाह दी है। एक साल के लिए इस शेयर का टारगेट प्राइस 680 रुपए दिया है। मौजूदा भाव से शेयर पर 22% का रिटर्न मिल सकता है।

Image credits: Freepik
Hindi

8. Persistent Share Price Target

मोतीलाल ओसवाल ने एक साल के लिए Persistent के शेयर को पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 6,300 रुपए दिया है। मौजूदा भाव से शेयर करीब 19% रिटर्न मिलता है।

Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik@DoYoNo

रेपो रेट से कैसे कम-ज्यादा होती है आपकी EMI, क्या है RBI का ये टूल

Gold Price 9 Oct : नवरात्रि के 7वें दिन भी सोना सस्ता, जानें ताजा रेट

IRFC से लेकर Airtel तक...बुधवार को इन 7 शेयरों पर रखें नजर

चुनावी रिजल्ट बीच 7 शेयर हैं दमदार, 10-15 दिन में ही छाप देंगे पैसा!