ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने करीब 2 महीने के लिए SBI के शेयर में दांव लगाने की सलाह दी है। इसका पहला टारगेट 825 रुपए और दूसरा टारगेट 860 रुपए दिया है। 730 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है।
शेयरखान ने रियल्टी स्टॉक DLF में 6-8 हफ्ते के लिए खरीदारी की सलाह दी है। इसका पहला टारगेट 900 रुपए और दूसरा टारगेट 975 रुपए है। 750 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन रखना है।
ब्रोकरेज शेयरखान PSU स्टॉक HUDCO में बाय की सलाह दी है। 2 महीने के लिए इस शेयर का पहला टारगेट 260 रुपए और दूसरा 277 रुपए का दिया है। इसमें 185 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन रखना है।
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने ICICI बैंक के शेयर में बाय की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 1 साल के लिए 1,400 रुपए दिया है।
ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal ने जोमैटो के शेयर में खरीदारी की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस एक साल के लिए 300 रुपए प्रति शेयर दिया है।
मोतीलाल ओसवाल ने Kaynes को पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 5,550 रुपए प्रति शेयर दिया है। मौजूदा भाव से इस शेयर से करीब 6 परसेंट का मुनाफा मिल सकता है।
ब्रोकरेज मोतीलाल ओसवाल ने Granules पर बाय की सलाह दी है। एक साल के लिए इस शेयर का टारगेट प्राइस 680 रुपए दिया है। मौजूदा भाव से शेयर पर 22% का रिटर्न मिल सकता है।
मोतीलाल ओसवाल ने एक साल के लिए Persistent के शेयर को पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 6,300 रुपए दिया है। मौजूदा भाव से शेयर करीब 19% रिटर्न मिलता है।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।