Business News

1 मई से होने जा रहे ये 8 बड़े बदलाव, सीधा आपकी जेब पर पड़ेगा असर

Image credits: freepik

1- रसोई गैस (LPG) की कीमत

हर महीने पहली तारीख को ऑयल मार्केटिंग कंपनियां रसोई गैस सिलेंडर के दामों में बदलाव करती हैं। इसके तहत 14 किलो वाले घरेलू और 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम तय होते हैं।

Image credits: Social media

2- PNG और CNG के दाम

इसके अलावा हर महीने की पहली तारीख को पीएनजी और सीएनजी के दाम भी तय होते हैं। इसे देखते हुए कह सकते हैं कि 1 मई को PNG और CNG की कीमतों में भी बदलाव संभव है।

Image credits: Social media

3- ICICI Bank के सेविंग खाते से जुड़े बदलाव

ICICI Bank ने सेविंग खाते से जुड़े सर्विस चार्ज के नियमों में बदलाव किया है। अब  बैंक के डेबिट कार्ड के लिए शहरी क्षेत्र में 200 और ग्रामीण में 99 रुपये सालाना फीस देनी होगी।

Image credits: Social media

4- Yes Bank ने भी बदले कई नियम

यस बैंक ने 1 मई से सेविंग अकाउंट पर लगने वाले मिनिमम एवरेज बैलेंस में बदलाव किया है। अब प्रो मैक्स सेविंग खाते में MAB 50000, जबकि यस एसेंस और रेस्पेक्ट में 25,000 रुपये होगा।

Image credits: Social media

5- क्रेडिट कार्ड से बिल पेमेंट करना होगा महंगा

1 मई से यस बैंक क्रेडिट कार्ड पर 15000 से ज्यादा के बिजली या अन्य यूटिलिटी बिल पेमेंट पर 1% एक्स्ट्रा चार्ज लेगा। वहीं, IDFC First Bank 20,000 से ज्यादा के बिल पर 1% चार्ज काटेगा।

Image credits: Social media

6- म्युचुअल फंड से जुड़े नियम में बदलाव

1 मई से अगर आपके म्युचुअल फंड एप्लिकेशन पर लिखा नाम आपके PAN कार्ड पर लिखे नाम के सामान नहीं हुआ तो आपका आवेदन रद्द हो जाएगा। रिकार्ड में नाम एक जैसा दिखे इसके लिए ऐसा किया गया है।

Image credits: freepik

7- सीनियर सिटिजन की FD से जुड़ा बदलाव

HDFC बैंक के सीनियर सिटिजंस खातों में निवेश की लास्ट डेट 2 मई, 2024 है। हो सकता है कि बैंक इसकी लास्ट डेट आगे बढ़ा दे। इस एफडी में नॉर्मल से 0.75% ज्यादा ब्याज मिलता है।

Image credits: Social media

8- मई में 14 दिन रहेगी बैंकों की छुट्टी

मई, 2024 में बैंकों में कुल 14 दिन कामकाज नहीं होगा। यानी Bank बंद रहेंगे। अक्षय तृतीया, महाराष्ट्र दिवस, रवीन्द्रनाथ टैगोर जयंती समेत कई छुट्टियों पर बैंक बंद रहेंगे।

Image credits: freepik