1 जून से नए परिवहन नियम लागू हो रहे हैं। इसके तहत अब DL के लिए RTO में ही टेस्ट देना जरूरी नहीं रहेगा। आप चाहें तो सरकार द्वारा तय संस्थानों में भी टेस्ट देकर लाइसेंस बनवा सकेंगे।
1 जून से ट्रैफिक नियमों को और सख्त किया गया है। अब 18 साल से कम वालों पर ट्रैफिक नियम तोड़ने पर 25 हजार तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। साथ ही 25 साल तक नया लाइसेंस भी नहीं बनेगा।
ज्यादा स्पीड में गाड़ी चलाने वालों पर अब 2000 रुपये, बिना लाइसेंस गाड़ी चलाने पर 500 रुपये, हेलमेट न पहनने पर 100 और सीट बेल्ट नहीं लगाने पर 100 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।
UIDAI ने आधार कार्ड को फ्री में अपडेट करने की डेट 14 जून तक कर दी है। अगर 14 जून के बाद आधार कार्ड अपडेट करवाते हैं तो आपको निर्धारित फीस देनी होगी।
1 जून के बाद अगर पैन-आधार लिंक नहीं हैं तो टैक्सपेयर्स का ज्यादा टीडीएस कटेगा। आयकर विभाग ने अब इसे नॉर्मल से दोगुने रेट पर काटना अनिवार्य कर दिया है।
जून के महीने में बैंक कुल 12 दिन बंद रहने वाले हैं। हालांकि, ये छुट्टियां अलग-अलग राज्यों और शहरों के हिसाब से रहेंगी। जून में बकरीद के अलावा कई त्योहार हैं।
ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव करती हैं। हालांकि, चुनाव का समय होने की वजह से फिलहाल इसमें बदलाव की गुंजाइश कम है।
हर महीने की पहली तारीख को रसोई गैस सिलेंडर की कीमतें (LPG Price) तय की जाती हैं। 1 जून को ऑयल कंपनियां गैस सिलेंडर की नई कीमत तय कर सकती हैं।