गुरुवार को एनर्जी, ऑटो और बैंकिग शेयरो में तेजी आई। इस दौरान स्मॉल कैप आईट शेयर साकसॉफ्ट लिमिटेड (Saksoft Limited) के स्टाक्स में भी उछाल देखने को मिली।
19 सितंबर को साकसॉफ्ट लिमिटेड के शेयर 12% तक चढ़कर 319 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंचे, जो इसका 52 वीक का नया हाई है।
सैकसॉफ्ट लिमिटेड के शेयर गुरुवार को 1:4 रेशियो के बोनस इश्यू के लिए एक्स-डेट पर ट्रेंड कर रहे हैं। पिछले एक हफ्ते में करीब 45% की तेजी आई है।
पिछले चार सालों में साकसॉफ्ट लिमिटेड के शेयर 2558% की तेजी आई है। 3 अप्रैल 2020 को शेयर सिर्फ 12 रुपए का था, जो दो सालों में 102 रुपए पर पहुंच गया और अब 319 रुपए पर आ गया है।
पिछले एक दशक यानी 10 साल में यह शेयर 8,000 परसेंट का रिटर्न दे चुका है। मतलब यह शेयर में पैसा लगाने वाले निवेशकों को जबरदस्त मुनाफा मिला है। आगे भी तेजी की उम्मीद है।
ब्रोकरेज फर्म मोनार्क ने हालिया नोट में इसमें बाय रेटिंग दी है। इसका टारगेट प्राइस 435 रुपए दिया है। हाल ही में इसमें कुछ मुनाफावसूली भी हुई है।
मिड साइज कंपनी ग्लोबल वेंचर्स के लिए डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन पार्टनर है। यह फिनटेक, डिजिटल कॉमर्स, ट्रांसपोर्टेशन, लॉजिस्टिक्स, हाईटेक मीडिया और यूटिलिटीज जैसे सेक्टर में काम करती है
सकसॉफ्ट एप्लिकेशन इंजीनियरिंग, क्वालिटी एश्योरेंस, टेस्ट, डेटा एनालिटिक्स, क्लाउड इन्फ्रास्ट्रक्चर और साइबर सिक्योरिटी जैसी सर्विस भारत समेत दुनिया के कई देशों में प्रोवाइड करती है
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।