Hindi

400 पार जाएगा ₹12 वाला शेयर...8000% तक दे चुका है रिटर्न, जानें टारगेट

Hindi

स्मॉल कैप IT स्टॉक में तेजी

गुरुवार को एनर्जी, ऑटो और बैंकिग शेयरो में तेजी आई। इस दौरान स्मॉल कैप आईट शेयर साकसॉफ्ट लिमिटेड (Saksoft Limited) के स्टाक्स में भी उछाल देखने को मिली।

Image credits: iSTOCK
Hindi

Saksoft Share Price

19 सितंबर को साकसॉफ्ट लिमिटेड के शेयर 12% तक चढ़कर 319 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंचे, जो इसका 52 वीक का नया हाई है।

Image credits: iSTOCK
Hindi

Saksoft Share में तेजी क्यों

सैकसॉफ्ट लिमिटेड के शेयर गुरुवार को 1:4 रेशियो के बोनस इश्यू के लिए एक्स-डेट पर ट्रेंड कर रहे हैं। पिछले एक हफ्ते में करीब 45% की तेजी आई है।

Image credits: iSTOCK
Hindi

Saksoft Share Return

पिछले चार सालों में साकसॉफ्ट लिमिटेड के शेयर 2558% की तेजी आई है। 3 अप्रैल 2020 को शेयर सिर्फ 12 रुपए का था, जो दो सालों में 102 रुपए पर पहुंच गया और अब 319 रुपए पर आ गया है।

Image credits: iSTOCK
Hindi

साकसॉफ्ट लिमिटेड का 10 साल का रिटर्न

पिछले एक दशक यानी 10 साल में यह शेयर 8,000 परसेंट का रिटर्न दे चुका है। मतलब यह शेयर में पैसा लगाने वाले निवेशकों को जबरदस्त मुनाफा मिला है। आगे भी तेजी की उम्मीद है।

Image credits: iSTOCK
Hindi

Saksoft Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म मोनार्क ने हालिया नोट में इसमें बाय रेटिंग दी है। इसका टारगेट प्राइस 435 रुपए दिया है। हाल ही में इसमें कुछ मुनाफावसूली भी हुई है।

Image credits: iSTOCK
Hindi

साकसॉफ्ट लिमिटेड का काम

मिड साइज कंपनी ग्लोबल वेंचर्स के लिए डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन पार्टनर है। यह फिनटेक, डिजिटल कॉमर्स, ट्रांसपोर्टेशन, लॉजिस्टिक्स, हाईटेक मीडिया और यूटिलिटीज जैसे सेक्टर में काम करती है

Image credits: freepik
Hindi

साकसॉफ्ट लिमिटेड का कारोबार

सकसॉफ्ट एप्लिकेशन इंजीनियरिंग, क्वालिटी एश्योरेंस, टेस्ट, डेटा एनालिटिक्स, क्लाउड इन्फ्रास्ट्रक्चर और साइबर सिक्योरिटी जैसी सर्विस भारत समेत दुनिया के कई देशों में प्रोवाइड करती है

Image credits: iSTOCK
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: iSTOCK

खरीदें या बेच दें...Vodafone Idea के शेयर में तबाही के बाद क्या करें

Top Loser Stocks: सरपट दौड़ रहे बाजार में भी इन 10 शेयरों ने रुलाया

सोना सस्ता...जानें दिल्ली से लेकर काशी तक आज गोल्ड रेट

₹10 से सस्ते 4 पेनी स्टॉक्स, गुरुवार को दे सकते हैं जोरदार रिटर्न