Hindi

₹10 से सस्ते 4 पेनी स्टॉक्स, गुरुवार को दे सकते हैं जोरदार रिटर्न

Hindi

1. IREDA Share

बुधवार को बाजार बंद होने के बाद IREDA को QIP से 7% तक हिस्सेदारी बेचने को मंजूरी मिली। जिसका असर गुरुवार को शेयर पर दिख सकता है। बुधवार को शेयर 227.37 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik
Hindi

2. Shree Karthik Share

बुधवार को श्री कार्तिक के शेयर में तेजी रही। 20% उछाल के साथ शेयर 11.32 रुपए के लेवल पर बंद हुआ। गुरुवार को भी यह तेजी जारी रह सकती है। 19 सितंबर को बायर्स का इंट्रेस्ट रह सकता है।

Image credits: Freepik@belajar
Hindi

3. Gautam Gems Share

18 सितंबर को गौतम जेम्स का स्टॉक्स 20% की तेजी के साथ 9.32 रुपए पर बंद हुआ। इस स्टॉक में अभी भी बायर्स एक्टिव हैं, जिसका असर गुरुवार को दिख सकता है और बुलिश मूवमेंट रह सकता है।

Image credits: Freepik@halalstock
Hindi

4. Integrated Hitec Share

इंटीग्रेटेड हाई टेक के शेयर में बुधवार को 17 परसेंट की तेजी आई। यह शेयर 8.55 रुपए पर बंद हुआ। इसमें अभी भी बायर्स बने हुए हैं, जो गुरुवार को भी रह सकते हैं और तेजी आ सकती है।

Image credits: Freepik@abdulmoizjaangda
Hindi

5. Otco Intnl Share

ऑक्टो इंटरनेशनल के शेयर में 18 सितंबर को 17% की तेजी रही। शेयर 8.84 रु पर बंद हुआ। इसमें अभी भी बायर्स की दिलचस्पी बनी हुई है, जिसका बुलिश मूवमेंट्स गुरुवार को कंटीन्यू रह सकता है

Image credits: Freepik@elef89
Hindi

6. Danube Ind Share

गुरुवार को दानुबे इंडिया के स्टॉक्स में तेजी देखने को मिल सकती है। बुधवार को 20 परसेंट की तेजी के साथ शेयर 5.44 रुपए पर बंद हुआ। इसमें अभी भी तेजी का माहौल बना हुआ है।

Image credits: Freepik
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Getty

Home Loan : 1 दिन लेट हो जाए होम लोन की EMI तो क्या होगा?

बैकिंग सेक्टर में उछाल, 5 शेयर मचा सकते हैं धमाल, नोट कर लें टारगेट

Gold Price: आज ग्रहण वाले दिन सोना सस्ता, जानें अपने शहर में गोल्ड रेट

6 तरह के होते हैं बुलडोजर, क्या आप जानते हैं हर 1 का काम और कीमत