बुधवार को बाजार बंद होने के बाद IREDA को QIP से 7% तक हिस्सेदारी बेचने को मंजूरी मिली। जिसका असर गुरुवार को शेयर पर दिख सकता है। बुधवार को शेयर 227.37 रुपए पर बंद हुआ।
बुधवार को श्री कार्तिक के शेयर में तेजी रही। 20% उछाल के साथ शेयर 11.32 रुपए के लेवल पर बंद हुआ। गुरुवार को भी यह तेजी जारी रह सकती है। 19 सितंबर को बायर्स का इंट्रेस्ट रह सकता है।
18 सितंबर को गौतम जेम्स का स्टॉक्स 20% की तेजी के साथ 9.32 रुपए पर बंद हुआ। इस स्टॉक में अभी भी बायर्स एक्टिव हैं, जिसका असर गुरुवार को दिख सकता है और बुलिश मूवमेंट रह सकता है।
इंटीग्रेटेड हाई टेक के शेयर में बुधवार को 17 परसेंट की तेजी आई। यह शेयर 8.55 रुपए पर बंद हुआ। इसमें अभी भी बायर्स बने हुए हैं, जो गुरुवार को भी रह सकते हैं और तेजी आ सकती है।
ऑक्टो इंटरनेशनल के शेयर में 18 सितंबर को 17% की तेजी रही। शेयर 8.84 रु पर बंद हुआ। इसमें अभी भी बायर्स की दिलचस्पी बनी हुई है, जिसका बुलिश मूवमेंट्स गुरुवार को कंटीन्यू रह सकता है
गुरुवार को दानुबे इंडिया के स्टॉक्स में तेजी देखने को मिल सकती है। बुधवार को 20 परसेंट की तेजी के साथ शेयर 5.44 रुपए पर बंद हुआ। इसमें अभी भी तेजी का माहौल बना हुआ है।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।