Home Loan : 1 दिन लेट हो जाए होम लोन की EMI तो क्या होगा?
Hindi

Home Loan : 1 दिन लेट हो जाए होम लोन की EMI तो क्या होगा?

लोन की EMI क्या है
Hindi

लोन की EMI क्या है

होम लोन के अलावा कार लोन, पर्सनल लोन या कोई अन्य लोन बैंक से लेने पर उसका ब्याज चुकाना पड़ता है। आप अपनी सुविधा के अनुसार EMI में थोड़ा-थोड़ा करके लोन चुका सकते हैं।

Image credits: Getty
होम लोन की EMI मिस हो जाए तो क्या होगा
Hindi

होम लोन की EMI मिस हो जाए तो क्या होगा

ज्यादातर होम लोन लंबे समय के लिए होते हैं। अगर किसी वजह से एक भी ईएमआई बाउंस हो जाए यानी देने में लेट हो जाए तो मुश्किलें बढ़ सकती है।

Image credits: Freepik
होम लोन की पहली किस्त लेट हो जाए तो क्या होगा
Hindi

होम लोन की पहली किस्त लेट हो जाए तो क्या होगा

अगर होम लोन की पहली EMI समय पर देने से चूक जाते हैं, एक-दो दिन या ज्यादा लेट हो जाए तो बैंक इसे ज्यादा गंभीरता से नहीं लेता और इसे चूक मान लेता है।

Image credits: Freepik
Hindi

Home Loan की दूसरी EMI लेट होने पर क्या होगा

अगर होम लोन की दूसरी ईएमआई भी देने में लेट हो जाए या मिस हो जाए तो बैंक आपको नोटिस करता है और इसे भरने का रिमाइंडर देता है।

Image credits: Freepik
Hindi

अगर तीसरी बार भी किस्त लेट हो जाए तो

होम लोन की लगातार तीसरी ईएमआई भी अगर समय पर नहीं देते हैं, तब बैंक की ओर से आपको एक लीगल नोटिस भेजा जाता है। इसके बाद भी अगर किस्त नहीं भरते हैं तो आप डिफॉल्‍टर हो सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

बैंक डिफॉल्टर होने पर क्या होगा

किस्त न भरने के 90 दिनों बाद बैंक लोन अकाउंट को एनपीए मान लेता है। आखिरी विकल्प नीलामी होता है। एनपीए घोषित होने के तुरंत बाद प्रॉपर्टी नीलाम नहीं होती।

Image credits: Getty
Hindi

प्रॉपर्टी कब नीलाम होती है

बैंक एक समय के बाद आपके घर की नीलामी कर सकता है। इससे पहले बैंक को पब्लिक नोटिस जारी करना पड़ता है। इसमें प्रॉपर्टी की कीमत, रिजर्व प्राइस, तारीख और समय लिखा होता है।

Image credits: Getty
Hindi

क्या आप नीलामी रुकवा सकते हैं

नियम कहता है कि अगर बॉरोअर यानी लोन लेने वालों को लगता है कि उसके असेट की कीमत बैंक ने कम रखी है तो वह इस नीलामी को चुनौती भी दे सकता है।

Image credits: Freepik

बैकिंग सेक्टर में उछाल, 5 शेयर मचा सकते हैं धमाल, नोट कर लें टारगेट

Gold Price: आज ग्रहण वाले दिन सोना सस्ता, जानें अपने शहर में गोल्ड रेट

6 तरह के होते हैं बुलडोजर, क्या आप जानते हैं हर 1 का काम और कीमत

18 Sep : बुधवार को धूम मचा सकते हैं 10 शेयर, तीन की कीमत 50 रु से कम