बैंक ऑफ इंडिया के शेयर को मार्केट एक्सपर्ट्स ने होल्ड करने की सलाह दी है। यह स्टॉक अगले एक साल में 52% तक का रिटर्न दे सकता है। बुधवार को शेयर 110.69 रुपए के लेवल पर बंद हुए।
इस लिस्ट में दूसरा प्राइवेट सेक्टर का DCB Bank है। जिसे खरीदने की सलाह एक्सपर्ट्स ने दी है। इस स्टॉक से आने वाले 1 साल में 47% का रिटर्न मिल सकता है। बुधवार को 121.10 रु पर बंद हुआ
प्राइवेट सेक्टर के सीएसबी बैंक पर भी एक्सपर्ट्स बुलिश हैं। एक साल में इस शेयर से 45 परसेंट तक रिटर्न मिलने की उम्मीद है। 18 सितंबर को शेयर 321.30 रुपए पर बंद हुआ।
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया बैंक शेयर को भी एक्सपर्ट्स ने पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी है। इस स्टॉक से भी 45% की उछाल की उम्मीद है। बुधवार को शेयर 122.95 रुपए के लेवल पर बंद हुआ।
पंजाब नेशनल बैंक के शेयर पर भी एक्सपर्ट्स बुलिश हैं। अनुमान है कि यह स्टॉक 40% तक मुनाफा दे सकता है। 18 सितंबर, बुधवार को यह शेयर 108.39 रुपए के लेवल पर बंद हुआ।
PSU, NTPC Ltd में 1 जॉइंट वेंचर बनने की खबर आई है, जिसके बाद एक्सपर्ट्स ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है। ICICI डायरेक्ट ने 500 रु और एक्सिस डायरेक्ट ने 450 रु. का टारगेट दिया है
ब्रोकरेज फर्म केनरा बैंक सिक्योरिटीज ने दो से तीन महीने के लिए टाइटन के शेयर को पोर्टफोलियो में शामिल करने की सलाह दी है। इसका पहला टारगेट 3,968 रुपए और दूसरा 4156 रुपए बताया है।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।