बैकिंग सेक्टर में उछाल, 5 शेयर मचा सकते हैं धमाल, नोट कर लें टारगेट
Hindi

बैकिंग सेक्टर में उछाल, 5 शेयर मचा सकते हैं धमाल, नोट कर लें टारगेट

1. Bank of India Share Price Target
Hindi

1. Bank of India Share Price Target

बैंक ऑफ इंडिया के शेयर को मार्केट एक्सपर्ट्स ने होल्ड करने की सलाह दी है। यह स्टॉक अगले एक साल में 52% तक का रिटर्न दे सकता है। बुधवार को शेयर 110.69 रुपए के लेवल पर बंद हुए।

Image credits: Freepik
2. DCB Bank Share Price Target
Hindi

2. DCB Bank Share Price Target

इस लिस्ट में दूसरा प्राइवेट सेक्टर का DCB Bank है। जिसे खरीदने की सलाह एक्सपर्ट्स ने दी है। इस स्टॉक से आने वाले 1 साल में 47% का रिटर्न मिल सकता है। बुधवार को 121.10 रु पर बंद हुआ

Image credits: Freepik
3. CSB Bank Share Price Target
Hindi

3. CSB Bank Share Price Target

प्राइवेट सेक्टर के सीएसबी बैंक पर भी एक्सपर्ट्स बुलिश हैं। एक साल में इस शेयर से 45 परसेंट तक रिटर्न मिलने की उम्मीद है। 18 सितंबर को शेयर 321.30 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik
Hindi

4. Union Bank of India Share Price Target

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया बैंक शेयर को भी एक्सपर्ट्स ने पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी है। इस स्टॉक से भी 45% की उछाल की उम्मीद है। बुधवार को शेयर 122.95 रुपए के लेवल पर बंद हुआ।

Image credits: Getty
Hindi

5. PNB Share Price Target

पंजाब नेशनल बैंक के शेयर पर भी एक्सपर्ट्स बुलिश हैं। अनुमान है कि यह स्टॉक 40% तक मुनाफा दे सकता है। 18 सितंबर, बुधवार को यह शेयर 108.39 रुपए के लेवल पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik
Hindi

6. NTPC Share Price Target

PSU, NTPC Ltd में 1 जॉइंट वेंचर बनने की खबर आई है, जिसके बाद एक्सपर्ट्स ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है। ICICI डायरेक्ट ने 500 रु और एक्सिस डायरेक्ट ने 450 रु. का टारगेट दिया है

Image credits: X Twitter
Hindi

7. Titan Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म केनरा बैंक सिक्योरिटीज ने दो से तीन महीने के लिए टाइटन के शेयर को पोर्टफोलियो में शामिल करने की सलाह दी है। इसका पहला टारगेट 3,968 रुपए और दूसरा 4156 रुपए बताया है।

Image credits: Facebook
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik

Gold Price: आज ग्रहण वाले दिन सोना सस्ता, जानें अपने शहर में गोल्ड रेट

6 तरह के होते हैं बुलडोजर, क्या आप जानते हैं हर 1 का काम और कीमत

18 Sep : बुधवार को धूम मचा सकते हैं 10 शेयर, तीन की कीमत 50 रु से कम

धांसू रिटर्न देने को तैयार हैं 10 STOCKS, नोट कर लें टारगेट प्राइस