Hindi

खरीदें या बेच दें...Vodafone Idea के शेयर में तबाही के बाद क्या करें

Hindi

Vodafone Idea Share Price

गुरुवार का दिन टेलीकॉम कंपनियों के लिए तबाही वाला रहा। Vodafone-Idea और Indus Tower जैसे शेयरों में बड़ी गिरावट आई। वोडाफोन-आइडिया शेयर 19% से ज्यादा गिरकर 10.44 रु पर आ गए।

Image credits: Getty
Hindi

Idea Share में गिरावट क्यों

गुरुवार, 19 सितंबर को AGR बकाए के फैसले पर टेलीकॉम कंपनियों की ओर से सुप्रीम कोर्ट में दाखिल क्यूरेटिव याचिका को खारिज कर दिया गया, जिसके बाद बड़ी गिरावट देखने को मिली।

Image credits: Pexels
Hindi

वोडाफोन-आइडिया में लगातार गिरावट

वोडाफोन को 30-40 हजार करोड़ रुपए की राहत की उम्मीद थी। प्रति शेयर 5-6 रुपए का फायदा हो सकता था। 30 अगस्त की सुनवाई के दिन से ही शेयर में लगातार गिरावट बनी है।

Image credits: Freepik@aestheticground
Hindi

VI Share खरीदें या बेचें

ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन ने 2.5 रु के साथ शेयर में बिकवाली की राय दी थी। अभी शेयर 10 रु के भाव पर है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि यहां से कंपनी परफॉर्मेंस पर शेयर की चाल डिपेंड करेगी।

Image credits: Freepik@cleardesigner
Hindi

Vodafone Idea Share होल्ड करें

मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है अभी वोडाफोन का शेयर FPO रेट पर आ गया है। एफपीओ इन्वेस्टर्स को अभी भी नुकसान नहीं हुआ है। जिन्होंने 15-17 रुपए में खरीदा है, अभी होल्ड कर सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

वोडाफोन-आइडिया के शेयर में कब तक गिरावट आएगी

गोल्डमैन सैक्स का कहना है कि कंपनी ने हाल ही में जो पैसे जुटाए हैं, वो इसके दबाव को कम करने के लिए पर्याप्त नहीं है। 3-4 साल में इसका दबदबा मार्केट में 3-4% और कम हो सकता है।

Image credits: Freepik@Zivlex
Hindi

आइडिया के शेयर में कब तक आएगा सुधार

ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन का मानना है कि कंपनी का कैश फ्लो भी फाइनेंशियल ईयर 2031 तक निगेटिव बना रह सकता है।

Image credits: Freepik@abdulmoizjaangda
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik@megafilm

Top Loser Stocks: सरपट दौड़ रहे बाजार में भी इन 10 शेयरों ने रुलाया

सोना सस्ता...जानें दिल्ली से लेकर काशी तक आज गोल्ड रेट

₹10 से सस्ते 4 पेनी स्टॉक्स, गुरुवार को दे सकते हैं जोरदार रिटर्न

Home Loan : 1 दिन लेट हो जाए होम लोन की EMI तो क्या होगा?