गुरुवार का दिन टेलीकॉम कंपनियों के लिए तबाही वाला रहा। Vodafone-Idea और Indus Tower जैसे शेयरों में बड़ी गिरावट आई। वोडाफोन-आइडिया शेयर 19% से ज्यादा गिरकर 10.44 रु पर आ गए।
गुरुवार, 19 सितंबर को AGR बकाए के फैसले पर टेलीकॉम कंपनियों की ओर से सुप्रीम कोर्ट में दाखिल क्यूरेटिव याचिका को खारिज कर दिया गया, जिसके बाद बड़ी गिरावट देखने को मिली।
वोडाफोन को 30-40 हजार करोड़ रुपए की राहत की उम्मीद थी। प्रति शेयर 5-6 रुपए का फायदा हो सकता था। 30 अगस्त की सुनवाई के दिन से ही शेयर में लगातार गिरावट बनी है।
ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन ने 2.5 रु के साथ शेयर में बिकवाली की राय दी थी। अभी शेयर 10 रु के भाव पर है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि यहां से कंपनी परफॉर्मेंस पर शेयर की चाल डिपेंड करेगी।
मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है अभी वोडाफोन का शेयर FPO रेट पर आ गया है। एफपीओ इन्वेस्टर्स को अभी भी नुकसान नहीं हुआ है। जिन्होंने 15-17 रुपए में खरीदा है, अभी होल्ड कर सकते हैं।
गोल्डमैन सैक्स का कहना है कि कंपनी ने हाल ही में जो पैसे जुटाए हैं, वो इसके दबाव को कम करने के लिए पर्याप्त नहीं है। 3-4 साल में इसका दबदबा मार्केट में 3-4% और कम हो सकता है।
ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन का मानना है कि कंपनी का कैश फ्लो भी फाइनेंशियल ईयर 2031 तक निगेटिव बना रह सकता है।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।