Hindi

Budget 2024: सैलरीड क्लास को इस बार मिल सकते हैं 3 बड़े तोहफे

Hindi

23 जुलाई को आम बजट पेश करेंगी वित्त मंत्री

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 23 जुलाई को देश का आम बजट पेश करेंगी। बजट से इस बार नौकरीपेशा लोगों को काफी उम्मीद हैं।

Image credits: social media
Hindi

नौकरीपेशा लोगों को Tax में बड़ी राहत दे सकती है सरकार

एक्सपर्ट्स का भी मानना है कि अगर सरकार सैलरीड क्लास को Tax छूट देती है तो उनकी बाइंग पावर बढ़ेगी। इसके चलते कंजम्पशन बढ़ेगा।

Image credits: FREEPIK
Hindi

सैलरीड क्लास के लिए Tax का बोझ कम करने पर विचार

माना जा रहा है कि सरकार इस बार बजट में सैलरीड क्लास को खुश करने के लिए टैक्स पर बोझ कम कर सकती है।

Image credits: FREEPIK
Hindi

बढ़ सकती हैं स्टैंडर्ड लिमिट

इसके लिए वित्त मंत्रालय न्यू टैक्स रिजीम (New Tax Regime) के तहत स्टैंडर्ड डिडक्शन की लिमिट बढ़ा सकता है।

Image credits: FREEPIK
Hindi

स्टैंडर्ड डिडक्शन की लिमिट बढ़कर हो सकती है 1 लाख

फिलहाल स्टैंडर्ड डिडक्शन की लिमिट 50 हजार रुपए है, जिसे बढ़ाकर 1 लाख किया जा सकता है।

Image credits: FREEPIK
Hindi

Tax स्लैब में भी हो सकते हैं बड़े बदलाव

इसके अलावा Tax स्लैब में भी बड़े बदलावों हो सकते हैं। फिलहाल ये 5 से लेकर 30 प्रतिशत के बीच है।

Image credits: FREEPIK
Hindi

ओल्ड टैक्स रिजीम में भी बढ़ सकता है स्टैंडर्ड डिडक्शन

इसके अलावा सरकार ओल्ड टैक्स रिजीम (Old Tax Regime) के तहत भी टैक्स स्लैब में बदलाव कर सकती है।

Image credits: FREEPIK
Hindi

बजट में HRA पर भी मिल सकती है राहत

मिडिल क्लास को इस बार उम्मीद है कि बजट में हाउस रेंट अलाउंस (HRA) डिडक्शन में भी राहत मिल सकती है।

Image credits: freepik@cookie_studio
Hindi

कई शहरों को मेट्रो सिटी के दायरे में लाने पर विचार

अभी टियर-1, 2 सिटीज के हिसाब से HRA मिलता है। अब हैदराबाद, बेंगलुरु जैसे कई शहरों को मेट्रो सिटी के दायरे में लाने की उम्मीद है, ताकि यहां नौकरी वालों को ज्यादा HRA का फायदा मिले।

Image Credits: FREEPIK