Hindi

शाहरुख की मैनेजर के सामने कई हीरोइनें फीकीं, दौलत के साथ खूबसूरत भी

Hindi

अमीरी में शाहरुख से कम नहीं उनकी मैनेजर

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे अमीर एक्टर्स में शुमार हैं। हालांकि, अमीरी में शाहरुख ही नहीं बल्कि उनकी मैनेजर पूजा ददलानी भी किसी से कम नहीं।

Image credits: Instagram/Pooja dadlani
Hindi

45-50 करोड़ की संपत्ति की मालकिन हैं पूजा ददलानी

नेटवर्थ के मामले में यहां तक कि पूजा ददलानी बॉलीवुड की कई हीरोइनों से भी आगे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूजा करीब 45-50 करोड़ की संपत्ति की मालकिन हैं।

Image credits: Instagram/Pooja dadlani
Hindi

जानें कितनी है पूजा ददलानी की मंथली इनकम

पूजा ददलानी की एनुअल इनकम की बात करें तो वो साल का करीब 7-9 करोड़ रुपए कमाती हैं। यानी उनकी हर महीने की कमाई 75 लाख रुपए के आसपास है।

Image credits: Instagram/Pooja dadlani
Hindi

मुंबई के सबसे पॉश इलाकों में से एक बांद्रा में रहती हैं पूजा

पूजा ददलानी मुंबई के सबसे पॉश इलाकों में से एक बांद्रा में रहती हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने नए घर की तस्वीरें भी शेयर की हैं।

Image credits: Instagram/Pooja dadlani
Hindi

शाहरुख की पत्नी गौरी ने ही डिजाइन किया है पूजा का घर

खास बात ये है कि पूजा ददलानी के घर को शाहरुख खान की पत्नी गौरी ने ही डिजाइन किया है। उनके इस घर की कीमत 6-8 करोड़ रुपए के आसपास है।

Image credits: Instagram/Pooja dadlani
Hindi

हितेश गुरनानी से हुई है पूजा की शादी

पूजा ददलानी की शादी लिस्टा ज्वेल्स के डायरेक्टर हितेश गुरनानी से हुई है। वो अपने काम और पर्सनल कमिटमेंट के बीच भी अपनी बेटी रेयाना के साथ खुशनुमा पल एन्जॉय करती हैं।

Image credits: Instagram/Pooja dadlani
Hindi

एक बेटी की मां हैं पूजा ददलानी

पूजा ददलानी और हितेश की एक बेटी है, जिसका नाम रेयाना है। पूजा समय मिलने पर अपनी बेटी के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करती हैं। 

Image credits: Instagram/Pooja dadlani
Hindi

शाहरुख खान के बिजनेस अफेयर्स मैनेज करती हैं पूजा ददलानी

पूजा ददलानी शाहरुख खान के बिजनेस अफेयर्स को मैनेज करती हैं। वे 2012 से रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट और IPL टीम कोलकाता नाइट राइडर्स का पूरा कामकाज संभाल रही हैं।

Image credits: Instagram/Pooja dadlani

चंद्रबाबू नायडू के मुख्यमंत्री बनते ही रफ्तार पकड़ लेगा ये शेयर !

Gold Rate Today : 72 हजार पहुंचा सोना, जानिए आज आपके शहर का रेट

रेलवे Stocks ने फिर पकड़ी रफ्तार, इन 10 शेयरों ने भी भरे कुलांचे

जानें क्या है पीएम किसान सम्मान निधि योजना, कैसे कर सकते हैं अप्लाई