12 जून को चंद्रबाबू नायडू आंध्र प्रदेश के नए सीएम के पद की शपथ लेने जा रहे हैं। TDP चीफ का शपथ ग्रहण काफी खास होने वाला है। उनका फेवरेट शेयर इतिहास रच सकता है।
टीडीपी चीफ चंद्रबाबू नायडू के मुख्यमंत्री बनते ही उम्मीद है कि उनकी कंपनी का शेयर रफ्तार पकड़ सकता है। वह तेजी से निवेशकों की कमाई करवा सकता है।
चंद्रबाबू नायडू की कंपनी का नाम हेरिटेज फूड्स लिमिटेड (Heritage foods ltd) है, जो एनडीए सरकार के आने और आंध्र प्रदेश में TDP के पूर्ण बहुमत के बाद से ही काफी चर्चाओं में है।
चंद्रबाबू नायडू की कंपनी Heritage Foods LTD का शेयर जून महीने में ही अब तक निवेशकों को 80 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है।
10 जून को चंद्रबाबू नायडू की कंपनी हेरिटेज फूड्स लिमिटेड का शेयर रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया था। तब शेयर का भाव 727.90 रुपए का हाई बनाया था। हालांकि, 11 जून को 5% गिरावट थी।
12 जून को खबर लिखे जाने तक हेरिटेड फूड्स लिमिटेड का शेयर 627.30 रुपए पर कारोबार कर रहा था। उम्मीद है कि चंद्रबाबू नायडू के शपथ लेते ही शेयर तेजी से भाग सकता है।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।