Business News

झमाझम मिलेगा रिटर्न! रॉकेट बनने के तैयार हैं 5 IT स्टॉक्स

Image credits: Freepik

1. Wipro Share

विप्रो की शेयर को Nomura ने अंडर परफॉर्म से बाहर कर खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 410 रुपए से बढ़ाकर 600 रुपए कर दिया है।

Image credits: Pinterest

2. Tech Mahindra Share

ब्रोकरेज हाउस Nomura ने टेक महिंद्रा के शेयर से भी उम्मीद जताई है। बाय रेटिंग बरकरार रखते हुए इसका टारगेट प्राइस 1,350 रुपए से बढ़ाकर 1,600 रुपए कर दिया है।

Image credits: Pinterest

3. HCL Tech Share

एचसीएल शेयर के लिए Nomura ने टारगेट प्राइस 1,400 से बढ़ाकर 1,700 रुपए कर दिया है। जबकि, Goldman Sachs ने टारगेट प्राइस 1,370 से बढ़ाकर 1,420 रुपए कर दिया है।

Image credits: freepik

4. Infosys Share

ब्रोकरेज हाउस Nomura ने इंफोसिस के शेयर पर अफनी रेटिंग डबल कर दी है। इस स्टॉक्स का टारगेट 1,400 रुपए से बढ़ाकर 1,800 रुपए कर दिया है। इसे खरीदने की सलाह दी है।

Image credits: freepik

इंफोसिस शेयर पर ब्रोकरेज हाउस बुलिश

आईटी स्टॉक इंफोसिस पर ब्रोकरेज हाउस Goldman Sachs भी बुलिश है। इस स्टॉक्स पर बाय रेटिंग देते हुए टारगेट को 1,650 रुपए से बढ़ाकर 1,680 रुपए कर दिया है।

Image credits: freepik

5. TCS

टीसीएस का टारगेट प्राइस Nomura ने 3,250 रुपए से बढ़ाकर 3,800 रुपए कर दिया है। जबकि, Goldman Sachs ने इस शेयर का टारगेट 4,350 से बढ़ाकर 4,450 रुपए कर दिया है।

Image credits: freepik

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: freepik