ज्वैलरी सेक्टर में 3 शेयर पर ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज फोकस है। लॉन्ग टर्म के लिए इन्हें पिक किया है और इनमें 26% अपसाइड का टारगेट दिया है।
मोतीलाल ओसवाल ने कल्याण ज्वैलर्स, सेनको गोल्ड और टाइटन कंपनी के स्टॉक्स पर बुलिश रेटिंग दी है। इन तीनों शेयरो को पोर्टफोलियों में शामिल करने की सलाह दी है।
मोतीलाल ओसवाल ने Kalyan Jewellers का 525 रुपए, Senco Gold का 1,300 रुपए और टाटा ग्रुप के टाइटन शेयर के लिए 4,150 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया है।
कुछ सालों में इस सेक्टर में अच्छी ग्रोथ हुई है। मार्केट में ऑर्गनाइज्ड मार्केट 36 से 38% हो गया, जो FY19 की तुलना में 22% ज्यादा है। FY19-24 मार्केट रेवेन्यू में CAGR 8% रहा है।
ज्वैलरी सेक्टर के ऑर्गनाइज्ड मार्केट की इस ग्रोथ में सबसे बड़े प्लेयर सेनको गोल्ड, कल्याण ज्लैवर्स और टाइटन हैं, जिनका CAGR (Compound Annual Growth Rate) करीब 20% का रहा है।
ब्रोकरेज फर्म की हालिया रिपोर्ट में बताया गया है कि कुल मार्केट का 30% हिस्सा ऑर्गनाइज्ड मार्केट की टॉप-10 कंपनियों के पास ही है, जो FY19 में 20 परसेंट तक था।
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल की रिपोर्ट में बताया कि, सोने की कीमतों में तेज उतार-चढ़ाव इस सेक्टर के लिए सबसे बड़ी चिंता है। तेजी से बढ़ते स्टोर्स में कैपिटल की कमी भी रिस्क ही है
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।