Hindi

15 STOCKS पर लट्टू हुए एक्सपर्ट्स, कहा- लगाओ दांव, दनादन आएगा पैसा !

Hindi

Birla Corporation Ltd Share

बिरला कॉर्पोरेशन लिमिटेड का एमकैप 10,262 करोड़ रुपए है। एक्सपर्ट्स ने इस शेयर को बाय करने की सलाह दी है। इससे 41.8% तक रिटर्न मिलने की उम्मीद है। अभी शेयर 1330.25 रुपए है।

Image credits: Freepik@maxxasatori
Hindi

Aptus Value Housing Finance India Ltd

एप्टस वैल्यू हाउसिंग फाइनेंस इंडिया लि. का मार्केट कैप 15877 करोड़ है। एक्सपर्ट्स ने इसके शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इससे 38.3% रिटर्न मिलने की उम्मीद है। शेयर का भाव 331 रु है।

Image credits: Freepik@abdulmoizjaangda
Hindi

HG Infra Engineering Ltd Share

एचजी इंफ्रा इंजीनियरिंग लिमिटेड 9,922 करोड़ मार्केट कैप कंपनी है। इसके शेयर पर मार्केट एक्सपर्ट्स बुलिश हैं। इससे 37.9% तक रिटर्न मिल सकता है। अभी शेयर 1,565 रुपए पर है।

Image credits: Freepik@art-pik
Hindi

Galaxy Surfactants Ltd Share

गैलेक्सी सरफैक्टेंट्स लिमिटेड का मार्केट कैप 10,118 करोड़ है। यह एक मिडकैप कंपनी है। इसके शेयर को एक्सपर्ट्स खरीदने की सलाह दे रहे हैं। इससे 36.7% तक मुनाफा मिल सकता है।

Image credits: Freepik@elef89
Hindi

CEAT Ltd Share

सीएट लिमिटेड का एमकैप 11,499 करोड़ है। एक्सपर्ट्स इस शेयर में 'बाय' की सलाह दी है। इससे 36.1% तक रिटर्न मिल सकता है। शेयर का भाव 2,759.80 रुपए है।

Image credits: Freepik@KSerg
Hindi

Auto Stocks

ब्रोकरेज फर्म Macquarie ने ऑटो सेक्टर में हीरो मोटोकॉर्प और TVS मोटर स्टॉक्स पर खरीदारी की राय दी है। इन शेयर का टारगेट प्राइस 5,967 और 3,051 रुपए दिया है।

Image credits: Our own
Hindi

Pharma Stocks

ब्रोकरेज फर्म सिटी ने फार्मा सेक्टर में Torrent Pharma, Sun Pharma और Cipla में बाय की सलाह दी है। इनका टारगेट क्रमश 3,940, 2,080 और 1,870 रुपए दिया है।

Image credits: freepik
Hindi

IT Stocks

ब्रोकरेज फर्म HSBC ने आईटी सेक्टर में KPIT Tech, Persistent Systems में खरीदारी की सलाह दी है। इन शेयरों का टारगेट प्राइस 2,000 और 5,475 रुपए दिया है।

Image credits: Freepik@Tenso
Hindi

Oil Stocks

ब्रोकरेज फर्म HSBC ऑयल सेक्टर में BPCL, HPCL और IOC के स्टॉक्स पर बुलिश है। ब्रोकरेज ने इन शेयरों का टारगेट प्राइस 460, 480 और 200 रुपए दिया है।

Image credits: Freepik
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image Credits: iSTOCK