बिरला कॉर्पोरेशन लिमिटेड का एमकैप 10,262 करोड़ रुपए है। एक्सपर्ट्स ने इस शेयर को बाय करने की सलाह दी है। इससे 41.8% तक रिटर्न मिलने की उम्मीद है। अभी शेयर 1330.25 रुपए है।
एप्टस वैल्यू हाउसिंग फाइनेंस इंडिया लि. का मार्केट कैप 15877 करोड़ है। एक्सपर्ट्स ने इसके शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इससे 38.3% रिटर्न मिलने की उम्मीद है। शेयर का भाव 331 रु है।
एचजी इंफ्रा इंजीनियरिंग लिमिटेड 9,922 करोड़ मार्केट कैप कंपनी है। इसके शेयर पर मार्केट एक्सपर्ट्स बुलिश हैं। इससे 37.9% तक रिटर्न मिल सकता है। अभी शेयर 1,565 रुपए पर है।
गैलेक्सी सरफैक्टेंट्स लिमिटेड का मार्केट कैप 10,118 करोड़ है। यह एक मिडकैप कंपनी है। इसके शेयर को एक्सपर्ट्स खरीदने की सलाह दे रहे हैं। इससे 36.7% तक मुनाफा मिल सकता है।
सीएट लिमिटेड का एमकैप 11,499 करोड़ है। एक्सपर्ट्स इस शेयर में 'बाय' की सलाह दी है। इससे 36.1% तक रिटर्न मिल सकता है। शेयर का भाव 2,759.80 रुपए है।
ब्रोकरेज फर्म Macquarie ने ऑटो सेक्टर में हीरो मोटोकॉर्प और TVS मोटर स्टॉक्स पर खरीदारी की राय दी है। इन शेयर का टारगेट प्राइस 5,967 और 3,051 रुपए दिया है।
ब्रोकरेज फर्म सिटी ने फार्मा सेक्टर में Torrent Pharma, Sun Pharma और Cipla में बाय की सलाह दी है। इनका टारगेट क्रमश 3,940, 2,080 और 1,870 रुपए दिया है।
ब्रोकरेज फर्म HSBC ने आईटी सेक्टर में KPIT Tech, Persistent Systems में खरीदारी की सलाह दी है। इन शेयरों का टारगेट प्राइस 2,000 और 5,475 रुपए दिया है।
ब्रोकरेज फर्म HSBC ऑयल सेक्टर में BPCL, HPCL और IOC के स्टॉक्स पर बुलिश है। ब्रोकरेज ने इन शेयरों का टारगेट प्राइस 460, 480 और 200 रुपए दिया है।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।