ब्रोकरेज फर्म मिराए असेट शेयरखान ने पोजिशनल ट्रेडर्स के लिए 5-15 दिनों के लिए IRFC के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इसका पहला टारगेट 152 रुपए और दूसरा टारगेट 160 रुपए दिया है।
शेयरखान ने इरकॉन के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। 15 दिनों के लिए इसका पहला टारगेट 208 रुपए और दूसरा टारगेट 212 रुपए दिया है। इसका 52 वीक्स हाई लेवल 351 रुपए है।
टीटागढ़ रेल पर भी शेयरखान ने दांव लगाने की सलाह दी है। इसका पहला टारगेट 1,025 रुपए और दूसरा टारगेट 1,045 रुपए दिया है। इस पर 966 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है।
एक्सिस डायरेक्ट ने अगले 15 दिन के लिए पोजिशनल ट्रेडर्स के लिए टाटा स्टील का शेयर चुना है। इसका टारगेट 144 रुपए दिया है। 128 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है।
एक्सिस डायरेक्ट ने Kirloskar Brothers के शेयर पर दांव लगाने की सलाह दी है। 15 दिनों के लिए इसका टारगेट 2,035 रुपए दिया है। इस पर 1,787 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है।
भारत डायनमिक के शेयर को भी 15 दिनों के लिहाज से खरीदने की सलाह एक्सिस डायरेक्ट ने दी है। इसका टारगेट प्राइस 1,500 रुपए दिया है। इस पर 1,160 रुपए का स्टॉपलॉस लगाना है।
एक्सिस डायरेक्ट ने HDFC Life के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। 15 दिनों के लिए इसका टारगेट प्राइस 720 रुपए दिया है। इस पर 585 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है।
किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।