Hindi

'मोदी स्टॉक्स' में लगाइए दांव, 4 जून के बाद मौजा ही मौजा !

Hindi

चुनाव बाद 54 शेयरों में दिखेगा एक्शन

इंटरनेशनल ब्रोकरेज हाउस CLSA ने 54 शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दी है। इनमें से ज्यादातर शेयर सरकारी कंपनियों के हैं।

Image credits: freepik
Hindi

ब्रोकरेज फर्म का क्या कहना है

ब्रोकरेज फर्म CLSA का मानना है कि 4 जून के बाद मोदी सरकार के सत्ता में वापस आने से पहले से जो नीतियां लागू हैं, उनके चलते इन कंपनियों को जबरदस्त फायदा हो सकता है।

Image credits: Pexels
Hindi

'मोदी स्टॉक्स' क्या हैं

इन 54 कंपनियों में से ज्यादातर कंपनियां कैपेक्स और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर्स की हैं। इनमें कुछ प्राइवेट कंपनियां भी हैं। CLSA ने इन शेयरों को 'मोदी स्टॉक्स' का नाम दिया है।

Image credits: Freepik
Hindi

'मोदी स्टॉक्स' का प्रदर्शन

ब्रोकरेज फर्म CLSA ने बताया कि पिछले 6 महीनों में शेयर बाजार में चुनाव से पहले अच्छी तेजी देखी गई है। मार्केट की इस तेजी में 90% 'मोदी स्टॉक्स' ने निफ्टी से बेहतर प्रदर्शन किया है।

Image credits: freepik
Hindi

'मोदी स्टॉक्स' वाले स्टॉक्स

इन 54 स्टॉक्स में एलएंडटी, NTPC, NHPC, PFC, ONGC, IGL और महानगर गैस पसंदीदा स्टॉक्स हैं। सीएलएसए ने बताया कि बाजार में जारी तेजी जून-जुलाई तक रह सकती है।

Image credits: freepik
Hindi

इन बैंकिंग स्टॉक्स पर भी नजर

CLSA के मुताबिक, वित्त वर्ष 2025 की दूसरी छमाही में बैंकिंग स्टॉक्स अच्छा रिटर्न दे सकते हैं। इनमें HDFC बैंक, ICICI बैंक, एक्सिस बैंक और इंडसइंड जैसे बैंक हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik

जून में होने वाले हैं 5 बदलाव, जानें आपकी जिंदगी पर क्या होगा असर

सोने में एक बार फिर जबरदस्त उछाल, जानें आज क्या है Gold का भाव

चुनाव बाद लग जाएगी लॉटरी, अगर पोर्टफोलियो में हैं 4 STOCKS !

मालामाल बना देगा इस कंपनी का STOCK, 6850% डिविडेंड का ऐलान