इंडस्ट्रियल इक्विपमेंट और प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी 3M India ने मंगलवार 28 मई को बाजार बंद से होने से पहले तिमाही नतीजे जारी किए। तगड़े डिविडेंड का ऐलान किया है।
3M India का चौथी तिमाही में मुनाफा सालाना आधार पर 136 से बढ़कर 173 करोड़ तक पहुंच गया है। सालाना आधार पर कंपनी की इनकम 1046 करोड़ से बढ़कर 1095 करोड़ पहुंच गई है।
चौथी तिमाही के नतीजों के साथ कंपनी ने निवेशकों को तोहफा देते हुए दो-दो डिविडेंड का ऐलान किया है। 160 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड के साथ 525 रुपए प्रति शेयर का स्पेशल डिविडेंड मिलेगा।
दोनों डिविडेंड मिलाकर कंपनी निवेशकों को 685 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड देगी, जो 6,850% हुआ। रेगुलेटरी फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि 10 रुपए प्रति इक्विटी फेस वैल्यू पर डिविडेंड देगी।
कंपनी ने डिविडेंड का ऐलान करते हुए बताया कि बोर्ड के बाद शेयरहोल्डर्स से मंजूरी के बाद डिविडेंड बांटा जाएगा। इसकी रिकॉर्ड डेट 5 जुलाई, 2024 है।
तिमाही नतीजों के बाद 3एम इंडिया के शेयर में तेजी देखने को मिली। स्टॉक नतीजे आने के बाद करीब 11 परसेंट तक ऊपर चढ़ा। मंगलवार को बाजार बंद होने पर शेयर की वैल्यू 34,010 रुपए रहा।
पिछले 1 महीने के दौरान इस शेयर में 13% से ज्यादा की तेजी आई है। 6 महीने से स्टॉक करीब सपाट लेवल पर ही रहा, जबकि 1 साल में 40% से ज्यादा की तेजी नजर आ चुकी है।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।