Hindi

दमदार हैं 5 स्टॉक्स...अभी लगाया पैसा तो 1 साल में ही होगा मोटा मुनाफा!

Hindi

1. PCBL

ब्रोकरेज फर्म Nuvama ने PCBL को खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 323 रुपए बताया है। 28 मई, 2024 को शेयर 246 रुपए पर बंद हुआ है। करीब 31% का रिटर्न मिल सकता है।

Image credits: Pexels
Hindi

2. PNC Infra

ब्रोकरेज फर्म ने PNC Infra पर दांव लगाने की सलाह दी है। करीब 27 परसेंट रिटर्न के साथ इसका टारगेट प्राइस 669 रुपए तय किया है। 28, मई 2024 को शेयर 515 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: freepik
Hindi

3. Sun Tv Network

नुवामा ने Sun Tv Network के स्टॉक्स को भी पोर्टफोलियों में रखने की सलाह दी है। इसका टारगेट 800 रुपए बताया है। 28 मई को शेयर 657.15 रुपए पर बंद हुआ। इसमें 26% का रिटर्न मिल सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

4. Fortis Healthcare

ब्रोकरेज फर्म नुवामा Fortis Healthcare पर बुलिश है। 18 परसेंट के रिटर्न मिलने की उम्मीद 1 साल के लिए जताई है। इसका टारगेट 535 रुपए दिया है। 28 मई को शेयर 464.05 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Getty
Hindi

5. Torrent Pharma

ब्रोकरेज फर्म ने Torrent Pharma पर भी बाय रेटिंग दी है। 1 साल में 14 परसेंट रिटर्न के साथ टारगेट 3,000 रुपए बताया है। 28 मई को शेयर 2,663.05 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Getty
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik

कितने की टी-शर्ट पहनते हैं FACEBOOK फाउंडर मार्क जुकरबर्ग, जानें कीमत

Gold Price Today : सोना फिर महंगा, चेक करें आज 24K गोल्ड का रेट

Credit Card को लेकर न करें 9 तरह की चूक, सतर्क रहें, सावधान रहें

'पारस पत्थर' से कम नहीं ये 3 STOCKS, खूब बनाकर देंगे पैसा !